News Room Post

Monsoon Alert: मौसम ने बदला रुख, गुजरात में जल प्रलय, उत्तराखंड में यलो अलर्ट; बदरीनाथ नेशनल हाइवे भी पड़ा ठप्प

नई दिल्ली। मौसम ने अपनी करवट लेना शुरू कर दिया है अब धीरे-धीरे हर जगह मानसून आ चुका है। कहीं इसका असर काफी तेजी से देखने को मिल रहा है तो वहीं इसको लेकर अलर्ट जारी किए गए है। अब उत्तराखंड में मौसम विभाग ने देहरादून के साथ ही टिहरी और पौड़ी जिले में भी अलर्ट जारी किया था। ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थी कि शनिवार को इन जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका थी। अब ऐसा कहा जा रहा हैं कि हरिद्वार और अल्मोड़ा जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश के आसार है। तो चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग ने किन स्थानों पर अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

दरअसल, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून समेत सभी पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 4 जुलाई तक के लिए है। वहीं ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अभी फिलहाल कुछ दिन कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग केंद्र के निदेशक के अनुसार शनिवार को तीन जगहों के लिए अलर्ट जारी किया था। इनके अनुसार इन जगहों पर भारी वर्षा होने के आसार थे। जिसके बाद इन जगहों की निगरानी भी बढ़ा दी गई थी।  इस बार जून महीने में पीछले चार साल के मुकाबले सबसे ज्यादा बारिश हुई।

बदरीनाथ के नेशनल हाइवे को किया गया बंद

वहीं अगर गुजरात की बात करें तो इस बार बिपरजॉय साइक्लोन के कारण यहां पर भी भारी बारिश हुई। गुजारत के 33 जिलों में लगभग 2 दिन से बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से पूरा राज्य पानी में डूबा दिख रहा है। वहीं जूनागढ़ के विसावदर में बादल फटने के बारे में भी जानकारी सामने आई है। बस अड्डे, स्कूल, स्टेशन पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सड़के तो पानी के कारण दिखाई ही नहीं दे रही है। शहर में बारिश के कारण सबका दैनिक जीवन ऊथल-पुथल हो चुका है। साथ ही 10 लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है। इसके साथ ही बदरीनाथ नेशनल हाइवे को भी बंद किया जा चुका है।

Exit mobile version