News Room Post

Kerala Boat Capsize: केरल में भीषण हादसा, हाउसबोट पलटने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत, पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान किया

kerala boat capsize 1

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में भीषण नाव दुर्घटना हुई है। यहां रविवार को तनूर इलाके के थूवलथीरम में समुद्र में हाउसबोट पलट गई। इससे अब तक 21 लोगों की मौत होने की खबर है। हाउसबोट पर 40 लोग सवार होने की बात कही जा रही है। खबर लिखे जाने तक अन्य लोगों की तलाश की जा रही थी। वहीं, इलाके के फायर ब्रिगेड अफसर के मुताबिक ये नहीं पता कि हादसे के वक्त हाउसबोट पर कितने लोग सवार थे। केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास और खेल मंत्री वी. अब्दुररहीमन मौके पर हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। ये सभी छुट्टी के दौरान यहां घूमने आए थे।

अब्दुररहीमन ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम 7 बजे के करीब हाउसबोट अचानक पलट गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से अब तक 15 लोगों की पहचान हो गई है। हाउसबोट को तट पर लाकर तलाशी की तैयारी है। हो सकता है कि उसमें अंदर और भी शव हों। हाउसबोट हादसे में बचे एक युवक के मुताबिक उसमें 40 से 50 लोग सवार थे। हाउसबोट डबल डेकर थी। इसमें दो दरवाजे थे, लेकिन हाउसबोट पलटने के बाद ये बंद हो गए। हाउसबोट अचानक क्यों पलट गई, इसका पता अभी नहीं चल सका है। मृतकों के पोस्टमॉर्टम के लिए केरल सरकार ने तिरूर, थिरुरंगडी, पेरिंथलमन्ना और मनचेरी के मेडिकल कॉलेजों में व्यवस्था की है। सीएम पिनरई विजयन आज हादसे वाली जगह जाएंगे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी, केरल के सीएम पिनरई विजयन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाउसबोट हादसे में तमाम लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने इस हादसे में लोगों के मरने पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों से संवेदना की बात कही है। उन्होंने हर मृतक के घरवालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए देने का एलान किया है।

Exit mobile version