News Room Post

Defection Data: बीजेपी में जाते हैं विपक्षी दलों के सबसे ज्यादा बागी सांसद और विधायक, कांग्रेस को दिया है ऐसे नेताओं ने तगड़ा झटका

modi sonia rahul

नई दिल्ली। बीते दिनों मणिपुर में जेडीयू के 5 विधायकों ने पाला बदलकर सत्तारूढ़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इसके बाद से ये चर्चा चल रही है कि इस तरह विपक्षी दलों से कितने सांसद और विधायक बीते 8 साल में बगावत कर बीजेपी से जुड़े हैं और सबसे ज्यादा बगावत किस पार्टी में हुई है? तो चलिए इसकी जानकारी आज आपको दे देते हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 में बीजेपी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद अब तक 211 सांसद और विधायक अपनी पार्टी छोड़कर कमल का फूल थाम चुके हैं। इस दौरान बीजेपी का साथ छोड़कर 60 सांसद और विधायक गए भी हैं।

एडीआर की रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा भगदड़ कांग्रेस में हुई है। 2014 से इस साल अब तक 197 सांसदों और विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों का दामन थामा है। इनमें से 84 बीजेपी में गए हैं। 2021 तक कांग्रेस के 76 सांसद और विधायक बीजेपी में गए थे। इस साल की शुरुआत में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान 8 और कांग्रेसी नेता बीजेपी में चले गए। इस तरह देखा जाए, तो विपक्षी दलों में भगदड़ का सीधा फायदा बीजेपी को हो रहा है। गुजरात में इस साल और अगले साल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे आसार हैं कि उस दौरान फिर विपक्षी पार्टियों में भगदड़ मच सकती है।

हर बार जब कोई नेता विपक्षी खेमा छोड़कर बीजेपी के साथ नाता जोड़ता है, तो उसकी पुरानी पार्टी ज्यादातर आरोप ये लगाती है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का डर दिखाकर बीजेपी बगावत कराती है। इसके साथ ही बीजेपी पर ये आरोप भी विपक्ष लगाता है कि जब उसके यहां कोई नेता दागी कहा जाता है, तो बीजेपी में जाने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई बंद कर जाती है। हालांकि, बीजेपी इस तरह के सभी आरोपों का लगातार खंडन करती रही है।

Exit mobile version