News Room Post

Gujarat: सूरत के प्रिंटिंग मिल में केमिकल लीक होने से 4 से ज्यादा की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर

gujrat

नई दिल्ली। गुजरात में सूरत के सचिन इलाके में गैस लीक की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक प्रिंटिंग मिल में केमिकल के रिसाव से वहां काम करने वाले 6 कर्मचारियों की जान चली गई। इस हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। बता दें, घटना की जानकारी मिलने की बाद स्थानीय पुलिस राहत और बचाव अभियान चला रही है।वहीं, इस घटना को लेकर सिविल अस्पताल के इंचार्ज सुपरिटेंडेंट डॉ.ओमकार चौधरी का कहना है कि हमारे पास 6 लोग मृत लाए गए और 20 लोग ज़िंदा लाए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिल के पास मौजूद एक नाले में एक टैकर चालक केमिकल डाल रहा था। तभी उसमें से एक तरह की जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस जहरीली गैस की चपेट में प्रिंटिंग मिल में काम कर रहे कर्मचारी भी आ गए। जब तक लोगों को समझ आता कि क्या हुआ है इससे पहले ही पांच की जान चली गई वहीं, जब इसकी जानकारी स्थानिय पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया गया।

Exit mobile version