News Room Post

कोरोना के तेज प्रसार के बीच राहत भरी खबर, 24 घंटे में 51 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट वापस 65% के ऊपर

mp corona

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 54735 नए मामले सामने आए हैं और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 17.50 लाख को पार कर गया है।

जिस रफ्तार से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लगभग उसी रफ्तार से मरीज ठीक भी हो रहे हैं। इसी वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो रही।

पिछले 24 घंटे के दौरान 51 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कुल 51255 लोग देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 11,45,629 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट फिर से 65 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 567730 है और 24 घंटे के दौरान एक्टिव मामले सिर्फ 2627 बढ़े हैं।

वहीं, दुनियाभर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को दिन में 11.35 बजे (1535 जीएमटी) तक 680,000 का आंकड़ा पार कर गई। कोरोनावायरस से हुई मौतों की संख्या 680,575 हो गई है।

Exit mobile version