News Room Post

Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष के ससुरालवाले फरार!, बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची तो रात को ही घर पर ताला लगाकर जाते दिखे

जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड का मामला आजकल चर्चा में है। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर बेंगलुरु में सुसाइड किया था। इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के लोगों पर बीएनएस की धारा 108 3(5) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। बेंगलुरु पुलिस की टीम जांच के लिए जौनपुर पहुंची है। वहीं, बेंगलुरु पुलिस के पहुंचने से पहले अतुल सुभाष के ससुरालवाले घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए। अतुल सुभाष के ससुराल के लोगों को बुधवार रात घर छोड़कर जाते देखा गया। सवाल ये है कि क्या अतुल सुभाष की सास और उनका बेटा फरार हो गए हैं?

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। अतुल सुभाष ने 90 मिनट के वीडियो और 24 पेज के सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अतुल सुभाष का आरोप है कि निकिता सिंघानिया ने घरवालों के कहने पर उनके खिलाफ 9 केस दर्ज कराए। यहां तक कि हार्ट अटैक से पिता की मौत हुई, लेकिन उनकी हत्या का केस भी करा दिया। अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में ये भी लिखा कि 2 साल में 200 बार उनको बेंगलुरु से जौनपुर के कोर्ट में पेशी पर बुलाया गया। साथ ही लिखा कि 1 करोड़ रुपए एलीमनी की मांग को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए किया। हर महीने बच्चे की देखभाल के वास्ते 40000 रुपए देने का मसला भी अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था।

अतुल सुभाष ने इस मामले में जौनपुर के फैमिली कोर्ट की जज पर भी संगीन आरोप लगाए। अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि फैमिली कोर्ट की जज के सामने निकिता ने कहा कि तुम आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते। अतुल सुभाष ने लिखा कि ये सुनकर जज हंसने लगीं। अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में ये आरोप भी लगाया है कि फैमिली कोर्ट की जज ने मामला सेटल करने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की। वहीं, अतुल सुभाष के ससुराल के लोगों का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैं। अतुल सुभाष की सास ने अपनी बेटी को क्लीनचिट देते हुए कहा कि निकिता किसी को आत्महत्या करने के लिए नहीं कह सकती।

Exit mobile version