News Room Post

Mother Dairy Hikes: नए साल से पहले आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, मदर डेयर ने इतने रुपए बढ़ाई दूध की कीमत

नई दिल्ली। नए साल से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, मदर डेयरी ने नए साल से पहले दूध की कीमत में इजाफा करने का फैसला किया है। दूध की कीमत में 2 रुपए वृद्धि की गई है। ध्यान रहे, इससे पहले भी दूध की कीमत में वृद्धि की गई थी। इससे पहले गत नवंबर माह में दूध की कीमत में इजाफा किया गया था। बता दें कि आगामी 27 दिसंबर को दूध की नई कीमतें प्रभावी होने जा रही है।

इस तरह से देखें तो आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत 51 रुपए से बढ़कर 53 रुपए हो जाएगी और मदर डेयरी की फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपए हो जाएगी। वहीं, डबल टोंड वाली दूध की कीमत 47 रुपए हो जाएगी। उधर, अब लगातार हो रहे दूध कीमत में बढ़ोतरी के बाद बाद लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों बार-बार दूध की कीमतों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

क्यों बढ़ रही है दूध की कीमत? 

हालांकि, वैसे तो कंपनी ने अपने फैसले के पीछे की वजह सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन इतना जरूर कहा कि पिछले कुछ दिनों से कंपनी की संस्थागत लागत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिसकी पूर्ति करने हेतु हमें दूध की कीमत में कतिपय  वृद्धि करनी पड़ रही है। वहीं,  दूध की कीमत में वृद्धि कर क्या कंपनी अपनी वित्तीय चुनौतियों से निजात पा पाएगी कि नहीं। इस पर फिलहाल कोई भी टिप्पणी कर पाना उचित नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि अभी तत्कालीन राहत कंपनी को जरूर को मिल सकती है।

Exit mobile version