News Room Post

Modi’s Mother Hira Ba Turns 100: 100 साल की हो गईं हीरा बा, PM मोदी ने मां के पैर पखारने के बाद लिया आशीर्वाद, देखिए PHOTOS

modi mother 1

नई दिल्ली। आज पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन की एक बड़ी तारीख है। उनकी मां हीरा बा आज 100 साल की हो गई हैं। मोदी ने सुबह ही घर जाकर अपनी मां के जन्मदिन पर उनके पैर पखारे, मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। मोदी काफी देर तक अपनी मां के चरणों में ही बैठे रहे। हीरा बा 100 साल की हैं, लेकिन अब भी वो जोश से भरी दिखती हैं। वो अपने छोटे बेटे पंकज के साथ गांधीनगर में रहती हैं। पीएम मोदी अपने हर जन्मदिन पर मां से मिलने जरूर जाते हैं। वडनगर में जब मोदी का परिवार रहता था, तो हीरा बा सभी बच्चों के साथ वहीं रहती थीं। अपने बच्चों को उन्होंने बड़ी मशक्कत से पालकर बड़ा किया।

 

खुद पीएम मोदी ने कई बार बताया है कि उनके पिता के निधन के बाद छोटे-छोटे बच्चों को संभालने और उनकी जिंदगी बनाने के लिए हीरा बा ने कितनी मेहनत की। मोदी ने ये भी बताया था कि उस वक्त, जब वो वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे, तो उनकी मां घरों में बर्तन साफ करने का काम करती थीं। नरेंद्र मोदी अपनी मां को सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं और इसी वजह से हर साल अपने जन्मदिन पर वो गांधीनगर जाकर हीरा बा का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। मोदी अपनी मां और खुद को उनसे मिले गुणों की बात कई बार जनसभाओं में भी कह चुके हैं।

 

नरेंद्र मोदी दो बार पीएम बन चुके हैं। दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद वो एक दिन के लिए अपनी मां को पीएम आवास लाए थे। नरेंद्र मोदी ने उस वक्त व्हीलचेयर पर खुद हीरा बा को पीएम आवास की सैर कराई थी। हीरा बा ने बढ़ती उम्र के बावजूद साल 2014 और 2019 में वोट डाला था। वो पीएम मोदी की मां होने के बावजूद कतार में खड़ी दिखी थीं। हीरा बा की वो फोटो भी काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो घर पर टीवी में बेटे को पीएम पद की शपथ लेते देख रही थीं।

Exit mobile version