News Room Post

TMC MP Sukhendu Sekhar Ray Summoned By Kolkata Police: ममता बनर्जी की टीएमसी के सांसद को कोलकाता पुलिस ने गलत बयानी के आरोप में किया तलब, डॉक्टर के रेप और हत्याकांड पर सुखेंदु शेखर रॉय ने दिखाए हैं विरोधी तेवर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को कोलकाता पुलिस ने तलब किया है। कोलकाता पुलिस ने ममता बनर्जी के सांसद को इसलिए तलब किया है, क्योंकि उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के 3 दिन बाद खोजी कुत्तों को वहां बुलाया गया था। पुलिस के मुताबिक ममता की पार्टी टीएमसी के सांसद ने गलत जानकारी दी है। कोलकाता पुलिस ने सुखेंदु शेखर रॉय के आरोप पर कहा है कि खोजी कुत्ते को 3 दिन बाद भेजने की सूचना पूरी तरह गलत है। कोलकाता पुलिस ने कहा कि खोजी कुत्ते को 9 अगस्त और फिर 12 अगस्त को भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक सुखेंदु शेखर रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 35(1) का नोटिस भेजा गया है। खास बात ये है कि ममता बनर्जी की टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने अपने एक्स पोस्ट में ये भी मांग की थी कि सीबीआई को डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और कोलकाता पुलिस के कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए। देखिए सुखेंदु शेखर रॉय ने एक्स पर क्या पोस्ट किया था, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने उनको तलब किया है।

सुखेंदु शेखर रॉय इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज जाकर वहां विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के धरने में शामिल भी हुए थे। पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के सुखेंदु शेखर रॉय की मांग का टीएमसी में विरोध हुआ है। टीएमसी के एक अन्य बड़े नेता कुणाल घोष ने कहा है कि वो भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना में न्याय चाहते हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर के संबंध में की गई मांग के खिलाफ हैं। कुणाल घोष ने एक्स पर सुखेंदु शेखर रॉय के पोस्ट पर लिखा है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर ने डॉक्टर की रेप और हत्या की जानकारी मिलने के बाद अपनी तरफ से सब संभव कोशिश की। कुणाल घोष ने लिखा है कि मेरी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता की तरफ से ऐसा पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है।

खास बात ये है कि सुखेंदु शेखर रॉय ने जब पहले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही थी, उस वक्त एक यूजर ने कहा था कि उनको ममता बनर्जी पार्टी से निकाल सकती हैं। इस पर सुखेंदु शेखर रॉय ने यूजर से कहा था कि वो उनके भाग्य की चिंता न करे। सुखेंदु का कहना था कि वो इसकी चिंता नहीं करते। एक स्वतंत्रता सेनानी का खून उनकी रगों में दौड़ रहा है। अब सबकी नजर इस पर है कि पुलिस की तरफ से तलब किए जाने के बाद सुखेंदु शेखर रॉय की तरफ से अगला कदम क्या होता है।

Exit mobile version