News Room Post

Video: लोकसभा में मौजूद था मंगोलिया का संसदीय प्रतिनिधिमंडल, उनके सामने विपक्ष का ‘शर्मनाक’ रवैया

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। वैसे विपक्ष को हर संसद के सत्र के दौरान तमाम मुद्दों को लेकर हंगामा करते हुए देखा जाता है। लेकिन इस बार किसान बिल जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है। संसद के सदन को विपक्ष के हंगामे के बाद बुधवार को भी स्थगित करना पड़ा है। विपक्ष जब सदन में हंगामा कर रहा था उस वक्त विदेशी मेहमान सदन में मौजूद थे।

दरअसल भारत दौरे पर आए मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य आज ससंद भी पहुंचे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने उनका सदन में स्वागत किया गया और संसद का भ्रमण करवाया। इस दौरान जब लोकसभा स्पीकर मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ संसद भवन में लगी गांधी प्रतिमा के सामने पहुंचे तो वहां मंगोलिया प्रतिनिधि मंडल ने गांधी जी की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दिए और निकल गये लेकिन उसी दौरान वहां पर सरकार का विरोध करने विपक्षी दलों के नेता विरोध पर बैठे थे। हालांकि जब मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संसद में मौजूद थे तब भी विपक्ष का रवैया शर्मसार कर देने वाला था।

संसद के लोकसभा सदन में विपक्ष ने आज भी जोरदर हंगामा किया। इस हंगामें में कोई नई बात नहीं थी लेकिन आज सदन में मंगोलिया से आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। उनके सामने ही विपक्ष ने हंगामा किया और सदन को स्थगित करवा दिया। ऐसा भी नहीं है कि विपक्ष “मेहमनों” के सदन में होने एहसास नहीं था। लोकसभा स्पीकर ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि सदन की विशिष्ट दीर्घा में मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विराजमान हैं। मैं अपनी ओर से और सदन के सभी माननीय सदस्यों की ओर से भारत की यात्रा पर आए मंगोलिया की संसद के अध्यक्ष और प्रतिनिधिमंडल का स्वगात करता हूं। इनका भारत आगमन मंगलवार को हुआ है। दिल्ली के अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पहले बोधगया और फिर आगरा जाएंगे, उनका सोमवार 6 दिसंबर को भारत से प्रस्थान होगा। हम मंगलकामना करते हैं कि हमारे देश में आपका प्रवास अत्यंत सुखद आरमदायक  और फलदायक रहे, उनके माध्यम से हम मंगोलिया की संसद, वहां की सरकार, और जनता को भी बहुत बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं देते हैं। उनका बहुत बहुत स्वागत।”

विदेश से आए ‘मेहमानों’ के सामने विपक्ष का रवैया शर्मनाक कहा जा सकता है। विरोध अपनी जगह है लेकिन जब सदन में कोई मेहमान सदन की कार्यवाही देखने के लिए पहुंचा हो तो ऐसे में वहां पर हंगामा कितना सही है? ये हमें आप कमेंट करके बता सकते हैं।

Exit mobile version