News Room Post

Ambani Bomb Threat: अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने का मामला, तिहाड़ जेल से रची गई साजिश?, फोन बरामद

mukesh Ambani home car

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल अंबानी के घर के पास जो विस्फोटक से भरी जो गाड़ी मिली थी उसकी जांच के तार अब दिल्ली के तिहाड़ जेल के कैदियों से जुड़ने लगे हैं। इतना ही नहीं इस मामले के तार अब इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़ गए हैं। इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली की तिहाड़ में फोन बरामद हुआ है। गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थी।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान फ़ोन बरामद किया है। इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी तहसीन अख्तर तिहाड़ की जेल नंबर आठ में बंद है। खुलासा हुआ है कि तहसीन के पास बरामद मोबाइल पर ही टेलीग्राम चैनल एक्टिवेट किया गया था। टोर ब्राउजर के जरिये डार्क नेट पर वर्चुअल नम्बर क्रिएट किया गया फिर उसी से एंटीलिया के पास विस्फोटक और बाद में धमकी भरा पोस्ट तैयार किया गया। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी के  मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। यहां दो गाड़ियां देखी गई थी जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी।

Exit mobile version