News Room Post

Mukesh Ambani Antilia case: NIA का बड़ा खुलासा- ‘सचिन वाजे ने इसलिए पहना था बड़े साइज का कुर्ता-पजामा’

Sachin Waze PPE

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के पास विस्फोटक रखने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) अब अहम खुलासे करती जा रही है। बता दें कि इस मामले में एनआईए ने मुंबई के पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Oficer) सचिन वाजे (Sachin Waze) को गिरफ्तार किया है। बुधवार को NIA ने सचिन वाजे को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए जानकारी दी कि, “सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाजे अपने सिर को बड़े रूमाल से ढंकते हुए देखा जा सकता है, ऐसा इसलिए किया जिससे उसे कोई पहचान न सके। वाजे ने अपनी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे को छिपाने के लिए बड़े साइज का कुर्ता-पजामा पहना था। वो कोई पीपीई किट नहीं है।” दरअसल अंबानी के घर के बाहर जिस रात स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी, उसी रात संदिग्ध इनोवा कार में एक शख्स दिखाई दे रहा था, जिसको लेकर कहा जा रहा था कि, वो शख्स पीपीई किट पहने हुए है। लेकिन अब NIA ने साफ कर दिया है कि वो पीपीई किट नहीं बल्कि कुर्ता-पैजामा है।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि, “सचिन वाजे के केबिन से परसों हुई रेड में एक लैपटॉप जब्त किया गया था, लेकिन उसका सारा डाटा पहले ही डिलीट कर दिया गया था। उससे उसके फोन के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि उसने उसे कहीं छोड़ दिया है। लेकिन असल में उसने जानबूझकर फोन फेंका है।”

 

गौरतलब है कि इस मामले में सचिन वाजे को अदालत ने 25 मार्च तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। वहीं NIA के एक्शन के बाद मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे को सस्पेंड भी कर दिया है।

Exit mobile version