News Room Post

Atiq Ahmed Shot Dead: ‘कहीं अतीक-अशरफ के हत्यारों का ना हो जाए एनकाउंटर, क्योंकि…’, दहशत में मुख्तार अंसारी का भाई, जताई ऐसी आशंका

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कल प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के सामने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देने के दौरान तीन बंदूकधारी आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, तीनों ने माफिया को गोली मारने के बाद पुलिस को सरेंडर कर दिया और धार्मिक नारे भी लगाए, जिसे लेकर कुछ विपक्षी दलों के नेता सूबे की योगी सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती सहित विपक्ष के कई नेताओं ने सीएम योगी पर निशाना साधा है। जिस तरह से पुलिस अभिरक्षा में दोनों माफियाओं को मौत के घाट उतारा गया है, उसके बाद से पुलिस और योगी सरकार सवालों के घेरे में है, लेकिन आपको बता दें कि बीते शनिवार को दोनों माफियाओं के साथ जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद से सूबे के अन्य माफियाओं में दहशत का माहौल है।

अपने इस खौफ को अब मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बयां किया है। ध्यान रहे कि मुख्तार अंसारी अभी मऊ जेल में बंद है। वहीं, अफजाल ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज बिल्कुल भी नहीं है, जिस तरह से अतीक और अशऱफ को पुलिस अभिरक्षा में मौत के घाट उतारा गया है, उससे यह बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कानून का राज बिल्कुल भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ‘अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून-व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे…तो यही सब होगा। वहीं, उन्होंने आगे इस बात की भी आशंका जताई है कि कहीं सबूतों को मिटाने के लिए तीनों हमलावरों को भी मौत के घाट ना उतार दिया जाए। मुख्तार अंसारी के भाई ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि जिस जांच एजेंसी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी दी जाए और सच सामने आने से पहले ही तीनों हमलावरों को एनकाउंटर में मार गिराया जाए , ताकि मामले की सच्चाई सामने ना आ सकें।

उधर, अतीक और उसके भाई पर हमला करने वाले तीनों हमालवरों की बात करें, तो तीनों ही यूपी के अलग-अलग जिलों के बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों के परिवारवालों ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और साफ कर दिया है कि उनका इन इनसे कोई लेना-देना नहीं है। उधर, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि तीनों ही आरोपियों के पास से तुर्किए के हथियार भी बरामद किए गए हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तीनों के पास यह हथियार कैसे बरामद हुए हैं।

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सीएम योगी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। उधऱ, अतीक और उसके भाई के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। माना जा रहा है कि सात से आठ घंटे इस पोस्टमार्टम में लग सकते हैं। वहीं, इस वारदात पर सीएम योगी ने नाराजगी जताई है।

Exit mobile version