News Room Post

UP: योगी राज में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले मुख्तार अंसारी के भगोड़े बेटे अब्बास की आई शामत, यूपी पुलिस ने कर दिया ऐसा ऐलान

नई दिल्ली। माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब यूपी पुलिस उसके बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ नकेल कसने की तैयारी शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में अब्बास के गाजीपुर स्थित फ्लैट को कुर्क करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बता दें कि किसी अज्ञात सूत्रों के जरिए गाजीपुर में अब्बास का फ्लैट होने की जानकारी प्रकाश में आई है, जिसके खिलाफ लखनऊ पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। बताया जा रहा है कि दो दिनों बाद यूपी पुलिस राजधानी लखनऊ रवाना होगी, जहां अब्बास की संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। अब्बास पर पुलिस जल्द ही इनाम भी घोषित कर सकती है। ध्यान रहे कि काफी जतन करने के बाद भी अब्बास अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन अब योगी पुलिस की सक्रियता को देखकर लग रहा है कि उसकी खैर नहीं है।

इसके साथ ही अब्बास को भगोड़ा घोषित किए जाने की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है। बीते दिनों इसी संदर्भ में यूपी पुलिस ने कोर्ट में अब्बास को भगोड़ा घोषित करने के लिए याचिका भी दाखिल की थी। जिसके तहत उसे 11 अगस्त तक अदालत में पेश होना था। उधर, अब्बास की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की सक्रियता अपने चरम पर पहुंच चकी है। बता दें कि अब्बास की गिरफ्तारी के लिए आठ टीमों का गठन किया जा चुका है। सभी को उनके टास्क सौंप दिए गए हैं। ध्यान रहे कि यूपी से लेकर पंजाब तक पुलिस की सक्रियता जारी है, लेकिन अब्बास की चतुराई देखिए कि वो अभी-भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

उधर, अब्बास के खिलाफ धनशोधन मामले के तहत केस भी दर्ज किया जा चुका है। जिसके बाद उसकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू की जा चुकी है। बहरहाल, अब इस पूरे मसले को लेकर सुनवाई आगामी 26 सितंबर को होने जा रही है। अब ऐसे में देखना होगा कि अदालत अब्बास के खिलाफ क्या कुछ फैसला लेती है। बता दें कि अभी यूपी पुलिस की सक्रियता अब्बास को गिरफ्तारी करने की दिशा में जारी है और अब ऐसे में उसके खिलाफ आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे कि इससे पहले मुख्तार अंसारी की संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। अब ऐसे में माफिया के बेटे के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version