News Room Post

Sanjay Raut: “मुंबई तुम्हारे बाप की नहीं है” संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना, मोदी-शाह को लेकर कही ये बात

Sanjay Raut

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत इस समय सियासी रूप से बीजेपी पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। वो एक के बाद एक केंद्र सरकार पर कटाक्ष कर रहे हैं। संजय राउत ने केंद्र सरकार पर हाल ही में हमला बोलते हुए कहा, “आप (शिंदे की सेना) क्यों कह रहे हैं कि मुंबई पर कब्जा कर लेंगे? मैं तो एक बात पूछना चाहता हूं, क्या मुंबई आपके बाप ने खरीदी थी ? अरे इतनी ही हिम्मत अगर रखते हो तो चुनाव में क्यों नहीं उतर जाते, एक तरफ हमारा पडोसी मुल्क पाकिस्तान है जहां तीन ‘अ’ चलते हैं, अल्लाह, अमेरिका, आर्मी, और दूसरी तरफ हमारा भारत है जहां तीन डिपार्टमेंट का बोलबाला है, ईडी, सीबीआई, और इनकम टैक्स। संजय राउत ने बीजेपी के सभी नेताओं के साथ पीएम मोदी को भी झूठा करार दिया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीजेपी पर पलटवार करते हुए शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “सरकार हमारी आने दो, अगले दिन मोदी, शाह और फडणवीस हमारी पार्टी में प्रवेश करेंगे, लेकिन उन्हें पार्टी में लेना है या नहीं इसका फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे।” उन्होंने व्यंग करते हुए कहा, “बाघ की खाल पहने भेड़िये गए गोरेगांव, यहां दिखते हैं असली बाघ।” उनके इस कटक्ष पर हालांकि अभी तक भाजपा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बीजेपी पर हमला बोलने के साथ ही संजय राउत ने यहां बिपरजॉय को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगा होगा कि बिपरजॉय एक बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए उन्होंने इस तूफ़ान को गुजरात की तरफ डाइवर्ट कर दिया। शिवसेना के डुप्लीकेट माल का भंडार मौजूद है, हमारी पार्टी किसी अब्दुल सत्तार का बोगस बीज नहीं है, ये तो हमारे पार्टी के सबसे महान नेता बालासाहेब ठाकरे का असली और सच्चा बीज है। हमसे शिवसेना को कोई नहीं छीन सकता है, चाहे इसके लिए कितना भी प्रयास कर ले।

Exit mobile version