News Room Post

Mumbai Fire: जिस भवन में है NCB का दफ्तर मुंबई की उसी एक्सचेंज बिल्ड‍िंग में लगी आग

Mumbai Fire: मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग (Exchange Building at Ballard Estate) में सोमवार को आग लग गई है। माना जा रहा है कि आग बलार्ड एस्टेट इमारत की दूसरी मंजिल में लगी है।

Exchange Building at Ballard Estate

नई दिल्ली। मुंबई के बालार्ड पियर में स्थित एक्सचेंज बिल्डिंग (Exchange Building at Ballard Estate) में सोमवार को आग लग गई है। माना जा रहा है कि आग बलार्ड एस्टेट इमारत की दूसरी मंजिल में लगी है। जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का दफ्तर है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं। आपको बता दें कि इसी दफ्तर से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच चल रही है। यहीं पर रिया चक्रवर्ती से लेकर सभी ड्रग पेडलर से एनसीबी अफसरों ने पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के बाद रिया ने एक रात एनसीबी दफ्तर के लॉकअप में गुजारी थी।

एनसीबी का कार्यालय भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित है। मौके पर मौजूद दमकलकर्मी आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। साथ ही जानमाल के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है। मौके पर मुंबई पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

Exit mobile version