News Room Post

Mumbai: मुंबई में ड्रीम्स मॉल के भीतर बने सनराइज अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

Mumbai sunrise dream mall

मुंबई। मुंबई के भांडुप में ड्रीम्स मॉल के भीतर बने सनराइज हॉस्पिटल में शुक्रवार तड़के आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और लगभग 73 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि आधी रात को इमारत की पहली मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं, जो देखते ही देखते दूसरे फ्लोर पर भी फैल गई। इस तीन मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर कोविड-19 अस्पताल है। मुंबई फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें आग से निपटने के लिए मौके पर पहुंची और साथ ही यहां एडमिट कोविड-19 के मरीजों को आसपास के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया।


जहां बीएमसी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि, इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल आगे मिलने वाली जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि 2009 में बनाए गए ड्रीम मॉल में करीब 1000 छोटी दुकानें, 2 बैंक्वेट हॉल और एक अस्पताल है। कोरोना अस्पताल शुरू करने के लिए पिछले साल अस्पताल को कंडीशनल ओसी दिया गया था। इसको लेकर जानकारी है कि मॉल विवादित है और चार साल पहले NCLT ने एक प्रशासक नियुक्त किया था।

आज सुबह कम से कम दस फायर टेंडर्स इस आग पर काबू पाने के काम में लगे रहे और इसी के साथ अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकाणी सहित पुलिस, फायर ब्रिगेड के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। मरीजों को मुलुंड में स्थित जम्बो कोविड फील्ड हॉस्पिटल और फॉर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

वहीं इसको लेकर मुंबई कमिश्नर ने बताया, “कल रात को 12 बजे यहां आग लग गई। यहां पर कोरोना के 78 मरीज भर्ती थे। 10 लोगों की मृत्यु हुई है और बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया है। शुरुआती जांच में अस्पताल की लापरवाही नजर आ रही है।”

Exit mobile version