News Room Post

Maharashtra: मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का हुआ तबादला, सीआईयू से नागरिक सुविधा केंद्र में हुआ ट्रांसफर

Sachin Vaze

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जो संदिग्ध स्कॉर्पियो मिली थी उसकी गाड़ी के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को पहले तो मुंबई पुलिस की टीम ने आत्महत्या करार देने की कोशिश की। लेकिन मनसुख हिरेन के परिवार की तरफ से इस पूरे मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच के असिस्टेंट इंस्पेक्टर सचिन वाझे की करतूत बताई गई और आरोप लगाया गया कि मनसुख की हत्या हुई और यह एक साजिश के तहत किया गया है। इसमें सचिन वाझे का हाथ बताया गया। जिसके बाद शुक्रवार को सचिन वाझे का उद्धव सरकार ने ट्रांसफर कर दिया।

सचिन वाझे को क्राइम ब्रांच से हटाकर मुंबई पुलिस मुख्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र में ट्रांसफर कर दिया। बता दें कि बुधवार को सचिन वाझे को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया था। सचिन वाझे पर लगातार लग रहे आरोपों के चलते महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला लिया। उन्हें क्राइम ब्रांच से हटाकर दूसरी जगह पर पोस्टिंग देने का फैसला तो दो दिन पहले ही ले लिया था। लेकिन आधिकारिक जानकारी आज दी गई है।

महाराष्ट्र में इस मामले को लेकर सियासी तूफान तब से ही आया हुआ था जब मुकेश अंबानी के घर के बाहर यह संदिग्ध स्कॉर्पियो मिली थी और उसमें जिलेटिन के छड़ रखे हुए थे। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस बात की मांग की थी कि मनसुख हिरेन को सुरक्षा दी जाए क्योंकि उसकी हत्या हो सकती है। इसके कुछ दिन बाद ही मनसुख हिरेन की लाश बरामद हो गई।

इसके बाद तो सियासी तूफान और तेज हो गया सरकार पर विपक्ष जमकर हमलावर हो गया। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच ATS को सौंप दी। लेकिन अब इस मामले की जांच NIA के हाथों में सौंप दी गई है। इसके बाद जो खुलासा हुआ वह बेहद चौंकानेवाला था। मुकेश अंबानी के घर के बाहर जो गाड़ी पार्क की गई उसको वहां पार्क कर भागने वाले व्यक्ति ने पीपीई किट पहन रखी थी जो सीसीटीवी में कैद हो गया।

ये वही सचिन वाझे है जिसको अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी मामले में भी जमकर फजीहत का सामना करना पड़ा था। शिवसेना के साथ सचिन वाझे के रिश्तों की बात करें तो यह इतना गहरा है कि शिवसेना के सत्ता में वापसी करते ही सचिन वाझे का प्रभाव पुलिस महकमे में वापसी के साथ एकदम से बढ़ गया।

सचिन वाझे 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं और इनके एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। लेकिन आपको बता दें कि 2004 में इसी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया गया था और उन्हे जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। सचिन पर आरोप था कि उन्होंने तथ्य छुपाए और गलत जानकारी दी।

2002 के घाटकोपर बम विस्फोट मामले में जब ख्वाजा यूनुस को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पुलिस की गिरफ्त से उसके फरार होने की खबर आई। लेकिन जब इस मामले की सीआईडी जांच हुई तो पता चला कि यूनुस की मौत पुलिस हिरासत में हो गई थी। इसके बाद सचिन वाझे को इस मामले में सिंदिग्ध भूमिका के चलते निलंबित कर दिया गया।

इस बाद सचिन वाझे ने सियासी पारी की शुरुआत कर ली। 2008 में सचिन वाझे शिवसेना में शामिल हो गए और 201 में इन्होंने लाल बिहारी नाम की नेटवर्किंग साइट भी शुरू की। ये वही सचिन वाझे हैं जो शीना बोरा हत्या मामले और डेविड हेडली पर किताब भी लिख चुके हैं। महाराष्ट्र में जब शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनी तो 2020 में सचिन वाझे को फिर से काम पर लौटने का आदेश दिया गया। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए वाझे ने पोजीशन संभाल ली। इसके बाद अर्नब की गिरफ्तारी की वजह से वह एक बार सुर्खियों में आ गए। वहीं अब मनसुख की हत्या में सचिन वाझे का नाम आने के बाद जो बवाल मचा है वह शिवसेना और वाझे के रिश्ते को जगजाहिर कर रहा है।

Exit mobile version