News Room Post

Mumbai Rains: अंधेरी में भारी बारिश से सबवे में भरा पानी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

mumbai rain

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भारी बारिश हो रही है। जिससे वहां के हालात बेहाल हैं। भारी बारिश से वहां के कई इलाकों में पानी भर गया है। आलम ये है कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार सुबह 5 बजे से ही मुंबई के लगभग सभी इलाकों में बरसात हो रही है और बिजली कड़क रही है। शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

भारी बारिश की वजह से अंधेरी सबवे में पानी भर गया, जिसकी वजह से पुलिस ने इसे बंद कर दिया। वहीं बीएमसी ने एडवाइजरी जारी की है कि अगर बहुत जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकलें और अपनी गाड़ियां भी लेकर सड़क पर ना जाएं।

साउथ मुम्बई से लेकर वेस्टर्न लाइन तक हर जगह भारी बारिश हो रही है। आईएमडी ने मुम्बई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, रायगढ़, कोंकण और गोआ के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश से मुंबई के सायन इलाके में जलभराव हुआ। मुंबई में अभी भी बारिश हो रही है।

Exit mobile version