नई दिल्ली। पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा का चीफ मिलिटरी कमांडर रहा और मुंबई पर साल 2008 में हुए भीषण आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी अपने मुल्क में खुला घूम रहा है। जबकि, पाकिस्तान का दावा है कि जकी-उर-रहमान लखवी को उसने जेल में रखा हुआ है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने जकी-उर-रहमान लखवी को ‘अबु वासी’ का नया नाम भी दिया है। जकी-उर-रहमान लखवी का ताजा वीडियो आया है। जिसमें मुंबई पर हुए आतंकी हमले का ये मास्टरमाइंड एक फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लेता भी दिख रहा है। वीडियो में जकी-उर-रहमान लखवी स्ट्रेच एक्सरसाइज के साथ ही फिटनेस के और तरीके करता दिख रहा है।
मुबंई हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी लाहौर और रावलपिंडी की सड़कों पर खुला घूम रहा है। लखवी ने मुंबई के 26-11 हमले को अंजाम दिया था, जिसमें 175 लोगों की मौत हुई थी। #ZakiUrRehmanLakhvi #2611 pic.twitter.com/ELRAVpMOw7
— 🇮🇳 ABHIJIT PATHAK (@aajtakabhijit) November 15, 2024
वीडियो में जकी-उर-रहमान लखवी के बारे में कहा जा रहा है कि उसका नाम अबु वासी है। उसे इंट्रोड्यूस कराने वाला ये भी कहता सुनाई देता है कि 63 साल के इतने फिट आदमी को उसने कभी नहीं देखा। जकी-उर-रहमान लखवी को भारत ने अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र ने भी जकी-उर-रहमान लखवी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया था। दबाव बनने के बाद पाकिस्तान ने जकी-उर-रहमान लखवी पर केस चलाया था। जिसके बाद 2021 में उसे पाकिस्तान के कोर्ट ने 15 साल की सजा सुनाकर जेल भेजा था, लेकिन ताजा वीडियो से साबित हो रहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ ही दुनिया की आंख में धूल झोंककर इस खतरनाक आतंकी सरगना को खुला घूमने दे रहा है।
मुंबई पर 2008 की 26 नवंबर को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमला किया था। इनमें से एक आतंकी अजमल अमीर कसाब को कॉन्सटेबल तुकाराम ओंबले ने शहादत देकर जिंदा पकड़ा था। कसाब से पूछताछ में ही जकी-उर-रहमान लखवी और अन्य लोगों का नाम सामने आया था। जिसके बाद भारत ने उसे मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाला और पाकिस्तान से प्रत्यर्पण की मांग की थी। पाकिस्तान कुछ साल पहले एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट में आया और फिर उसने लखवी समेत कई आतंकियों पर केस चलाकर जेल भेजने का नाटक किया और अब ताजा वीडियो बता रहा है कि पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खुल चुकी है कि वो किस तरह आतंकवाद और उसके आकाओं को हर तरह की सुविधा दे रहा है।