News Room Post

UP: बेटे तबरेज की गिरफ्तारी पर मुनव्वर राणा के बिगड़े बोले, कहा- यूपी में मुसलमान होना ही सबसे बड़ा जुर्म

नई दिल्ली। आतंकी संगठन तालिबान का समर्थन करने वाले शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) एक फिर विवादों में है। इस बार मुनव्वर राणा ने अपने बेटे तबरेज राणा की गिरफ्तारी पर ऐसा कुछ कहा है जिसके बाद वह फिर चर्चा में आ गए है। बता दें कि यूपी पुलिस और एसओजी टीम ने लखनऊ के लालकुआं इलाके से तबरेज राणा को गिरफ्तार किया है। तबरेज पर आरोप है कि उसने चाचा और चचेरे भाई को जमीन विवाद में फंसाने के इरादे से खुद पर गोली चलवाई थी। इस बीच मुनव्वर राणा ने अपने बेटे तबरेज की गिरफ्तारी पर गुस्सा फूटा है। साथ ही उन्होंने एक फिर विवादित टिप्पणी कर डाली।

मुनव्वर का कहना है कि यूपी में इस वक्त मुसलमान होना ही सबसे बड़ा जुर्म और बदकिस्मती से मैं भी मुसलमान हूं। उन्होंने फिर से यूपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस को मेरा भी एनकाउंटर कर देना चाहिए। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब कि उन्होंने विवादित बोल बोले हो। इससे पहले भी मुनव्वर राणा तबरेज की तलाश में पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा था तब भी उन्होंने अपने बेटे के एनकाउंटर का शक भी जताया था।

इससे पहले मुनव्वर राणा ने रामायण लिखने वाले महर्षि वाल्मीकि को तालिबान जैसा बताया था। इस मामले में उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। हजरतगंज कोतवाली के इंस्पेक्टर श्याम शुक्ला के मुताबिक वाल्मीकि समाज के नेता पीएल भारती ने मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई और आरोपों में शिकायत की थी।

Exit mobile version