News Room Post

UP: अपने इस बयान के चलते मुनव्वर राणा फिर सुर्खियों में, कहा- योगी आदित्यनाथ दोबारा बने CM तो छोड़ दूंगा यूपी

Munawwar rana yogi

लखनऊ। अपने शेरों-शायरी की वजह से नाम कमाने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा आजकल राजनीति को लेकर दिए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने लगे हैं। बता दें कि चर्चित शायर मुनव्वर राणा अब अपने एक और बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। मुनव्वर राणा ने शनिवार को दिए अपने ताजा बयान में कहा है कि, ‘अगर हमारी नादानियों, असदुद्दीन ओवैसी की वजह से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो अच्छा है कि मैं यूपी छोड़ दूं और कलकत्ता चला जाऊं।’ बता दें कि यूपी में चुनाव लड़ने के AIMIM के फैसले पर मुनव्वर राणा ने कहा कि भाजपा और AIMIM दोनों इस तरह की पार्टियां हैं जो सिर्फ एक दूसरे को दिखाने के लिए चुनावी मैदान में आपसी बयानबाजी करके मैदान में उतरती हैं, और दिखाती हैं कि वो एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। जबकि दोनों सूबे में वोटों का मजहबी आधार पर ध्रुवीकरण करना चाहती हैं।

शायर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी अगर यूपी में चुनाव लड़ती है तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को ही होगा। उन्होंने कहा कि यूपी के मुस्लिम समुदाय में थोड़ी अक्ल होगी तो वे ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

संपत्ति विवाद को लेकर भी चर्चा में आए थे राणा

बता दें कि कुछ दिन पहले एक गोलीकांड को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे का नाम सुर्खियों में था। इस मामले में देर रात यूपी पुलिस ने मुनव्वर राणा के घर अचानक छापेमारी भी की थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से घर के सदस्य हैरत में पड़ गए थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने मुनव्वर राणा से कई सवालों भी पूछे थे। दरअसल मशहूर शायर के बेटे पर फायरिंग के मामले में पुलिस जांच के मुताबिक, राणा के बेटे ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। इस पूरे मामले के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।

Exit mobile version