News Room Post

Murder Of 6 Persons In UP: यूपी के देवरिया में जमीन के विवाद में 6 लोगों की हत्या, घटना रोकने में नाकाम अफसरों पर सख्त कार्रवाई संभव

deoria murder 2

देवरिया। यूपी के देवरिया में जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। धारदार हथियार भी चलाए गए। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत होने की खबर है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे हैं। पूरे इलाके को बड़ी तादाद में पुलिस लगाकर छावनी जैसा बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना आज सुबह रुद्रपुर थाना इलाके के फतेहपुर गांव में हुई। दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर रंजिश थी। इनके बीच खूनखराबा हुआ और इतने लोगों की जान चली गई। गांव में तनाव बताया जा रहा है।

फिलहाल जानकारी मिली है कि जमीन का विवाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव से चल रहा था। प्रेम चंद्र यादव के परिवार के ही ज्यादातर सदस्यों ने ही घटना में जान गंवाई है। एसपी डॉ. संकल्प शर्मा के मुताबिक तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी समेत बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। मामले की छानबीन जारी है। खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हत्या से पुलिस और प्रशासन सकते में है। ये पड़ताल भी की जा रही है कि रंजिश थी, तो जमीन का विवाद सुलझाने और सुरक्षा की व्यवस्था आखिर क्यों नहीं की गई।

माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ अफसरों पर योगी सरकार की गाज गिर सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ इस तरह की घटनाओं पर पहले भी सख्त रुख अख्तियार कर चुके हैं। सीएम योगी ने बीते दिनों ही पुलिस अफसरों को हर हाल में अपराध रोकने के निर्देश दिए थे। उसके बाद देवरिया में हुई इस घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होने के पूरे आसार हैं। जानकारी के मुताबिक देवरिया के प्रशासन ने घटना और उपजे हालात के बारे में शासन को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजी है।

Exit mobile version