News Room Post

Whose Handiwork: केरल में RSS के एक और कार्यकर्ता की हत्या, जानिए वाम शासन में कितनों की गई है जान

rss worker srinivasan

पलक्कड। केरल में एक और संघ कार्यकर्ता की हत्या हुई है। घटना पलक्कड में बीते कल हुई। यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के एक और कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। उनका नाम श्रीनिवासन है। श्रीनिवासन करीब 45 साल की उम्र के थे। पुलिस के मुताबिक शनिवार को श्रीनिवासन की दुकान पर बाइक सवार हमलावर पहुंचे और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से श्रीनिवासन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। पुलिस इस मामले में हमलावरों की तलाश की बात कह रही है।

पलक्कड में श्रीनिवासन की हत्या के मामले में बीजेपी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI पर आरोप लगाया है। दरअसल, श्रीनिवासन पर हमले के एक दिन पहले ही पीएफआई से जुड़े संगठन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया यानी SDPI के एक नेता सुबैर की पास के गांव में हत्या हुई थी। शुक्रवार को मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद घर लौटते वक्त सुबैर को मार दिया गया था। अब बीजेपी कह रही है कि श्रीनिवासन की हत्या एसडीपीआई के लोगों ने की है।

श्रीनिवासन की हत्या के मामले में बीजेपी के केरल प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने वाममोर्चा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने राज्य में कानून और व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सीएम पिनरई विजयन के शासन में केरल में संघ के 23 लोगों की जान ली जा चुकी है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि केरल में वामपंथियों के राज में जेहादियों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इस ओर से आंखें मूंदकर बैठी है। उन्होंने श्रीनिवासन की हत्या के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग भी की है।

Exit mobile version