News Room Post

Karnataka: कर्नाटक के इस दुर्गा मंदिर में मुस्लिम श्रद्धालु भी करने आते हैं पूजा, देते हैं भाईचारे का संदेश

karnatak.

नई दिल्ली। भारत को अनेकता में एकता का देश कहा जाता है। यहां हर धर्म-जाती के लोग रहते हैं। भारत की यही खासियत उसे दूसरे देशों से अलग बनाती है। भारत हर धर्मों को एक सूत्र में बाधे जाने के लिए विश्व प्रसिद्ध है जिसकी एक झलक कर्नाटक में देखने को मिलती है। यहां लोग हिन्दू या मुस्लिम देखकर नहीं बल्कि अपनी श्रद्धा को अहमियत देते हुए राज्य के गंगावती नगरी स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पहुंचते हैं।

जो लोग हिन्दू-मुस्लिम के बीच धर्म के लकीर खींचते हैं उन्हें इस जगह जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहां उन्हें दोनों धर्मों (हिन्दू-मुस्लिम) मां दुर्गा की पूजा करते हुए नजर आएंगे। अब कर्नाटक की ये गंगावती नगरी आपसी प्रेम सौहार्द और सद्भाव का केंद्र बनती जा रही है।

मंदिर में पूजा करने पहुंचते हैं हिन्दू-मुस्लिम

इलाके में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में सैकड़ों की संख्या में हिन्दू ही नहीं मुस्लिम भक्त भी पूजा के लिए पहुंचते हैं। इतना ही नहीं देवी के मेले के दौरान एक मुस्लिम परिवार ने विशाल फूलों की माला मां दुर्गा को चढ़ाकर इस बात का संदेश दिया कि आपसी भाईचारा धर्मों से ऊपर है। बता दें, यहां हर पांच सालों में दुर्गा देवी मेला आयोजित किया जाता है।

गंगावती के लोगों ने अपने इस भाईचारे को दिखाकर साफ कर दिया है कि वो मिलजुलकर रहते है। धर्म नहीं उनके लिए आपसी भाईचारा अहमियत रखता है।

Exit mobile version