News Room Post

UP: जानिए, क्यों रामनगरी अयोध्या के हिन्दू बाहुल्य गांव के लोगों ने मुस्लिम प्रत्याशी को चुना अपना प्रधान

hafeez pradhan

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पंचायत चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। इन सबके बीच देश में हिंदू और मुसलमान को लेकर सियासत करने वाले नेताओं के सामने रामनगरी अयोध्या के मतदाताओं ने लोकतंत्र की अनोखी मिसाल दी है। दरअसल यूपी पंचायत चुनाव में अयोध्या के एक हिंदू बहुल गांव ने अपने क्षेत्र में एक मुस्लिम प्रत्याशी को गांव का प्रधान बनाया है। अयोध्या के राजापुर गांव के लोगों ने अपने गांव के इकलौते मुस्लिम परिवार के हाफिज अजीमुद्दीन को अपना प्रधान चुना है। जिसके बाद अब इस गांव की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है।

बता दें कि हाफिज अजीमुद्दीन इस गांव से करीब 200 वोट हासिल कर प्रधान चुने गए हैं और उनके चयन के बाद क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। महज 600 वोटों वाले राजापुर गांव में हिंदू वोटरों के समर्थन ने ही हाफिज अजीमुद्दीन को यहां का प्रधान बनाया है। वहीं प्रधान चुने जाने पर हाफिज अजीमुद्दीन ने खुशी जताते हुए कहा हैं कि गांव के लोगों ने उनपर जो विश्वास जताया है, वो उसके लिए आभारी हैं।

प्रधान पद के लिए आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। उनमें से एक मात्र मुस्लिम अजीमुद्दीन खां चुनाव लड़ रहे थे। सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे थे किन्तु गांव की जनता किसी प्रलोभन या जातिपात के हथकण्डे को नकारते हुए प्रत्याशी का व्यवहार, कर्मठता तथा ईमानदारी को पैमाना मानते हुए अजीमुद्दीन खां को अपने ग्राम पंचायत का प्रधान चुनकर गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द की एक अनोखी मिसाल कायम की जिसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।

Exit mobile version