News Room Post

Shashi Tharoor: हमास के हमले को आतंकी घटना बताने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर से केरल का मुस्लिम संगठन एमईएम नाराज, फिलिस्तीन पर होने वाले कार्यक्रम से हटाया

Shashi tharoor

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को राज्य में मुस्लिम जमातों के लिए काम करने वाले महल एम्पावरमेंट मिशन यानी एमईएम ने 30 अक्टूबर को फिलिस्तीन पर एकजुटता कार्यक्रम में शिरकत करने वाले नेताओं की लिस्ट से हटा दिया है। दरअसल, शशि थरूर ने 7 अक्टूबर को एक रैली में इजरायल पर हमास के हमले को आतंकी गतिविधि बताया था। एमईएम ने 100 वार्डों से जमात का कार्यक्रम कराने का फैसला लिया है। इसमें शशि थरूर को बुलाया गया था, लेकिन हमास के हमलों को आतंकी बताने पर एमईएम ने उनका नाम हटा दिया। एमईएम के अध्यक्ष शाहजहां श्रीकार्यम ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्होंने कार्यक्रम से हटाने के बारे में कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को जानकारी दे दी है। वहीं, इस घटनाक्रम के बाद शशि थरूर ने बयान दिया है कि वो फिलिस्तीन के लोगों के साथ हमेशा रहे हैं। शशि थरूर ने कहा है कि कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की रैली में उन्होंने जो भाषण दिया, उसके एक वाक्य का ही प्रचार-प्रसार कररने से सहमत नहीं हैं। पहले सुनिए कि शशि थरूर ने क्या कहा था।

केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) में आईयूएमल सहयोगी दल है। आईयूएमएल ने बीते गुरुवार को केरल के कोझिकोड में रैली की थी। इसमें आईयूएमएल के हजारों समर्थक मौजूद रहे थे। आईयूएमएल ने शशि थरूर को इस रैली में मुख्य अतिथि बनाया था। रैली में भाषण देते हुए इजरायल पर हमास के हमले की निंदा कर इसे आतंकी काम बताया था। शशि थरूर ने ये भी कहा था कि निर्दोष बच्चों और महिलाओं को पहले इजरायल और फिर गाजा में जान गंवानी पड़ी और वे घायल हुए। कांग्रेस के सांसद ने हमास के खिलाफ इजरायल के जंग के एलान पर कहा था कि इसे खत्म किया जाना चाहिए। थरूर के इसी बयान से भड़के एमईएम ने अब सोमवार को होने वाले अपने कार्यक्रम से कांग्रेस सांसद को हटाने का फैसला किया है। शशि थरूर ने हमास के हमले को आतंकी बताने पर अब क्या कहा, ये भी सुन लीजिए।

दरअसल, इजरायल पर बीते 7 अक्टूबर को हमास ने भीषण आतंकी हमले किए थे। इन हमलों में इजरायल में बच्चों और महिलाओं समेत 1400 से ज्यादा लोगों की जान गई। हजारों अन्य घायल हुए। हमास आतंकियों ने इजरायल से अलग-अलग देशों के 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया और उनको गाजा ले गए। इसके बाद इजरायल ने हमास को मिटाने का संकल्प लेते हुए गाजा पर बमबारी शुरू की। इजरायल के हमले में गाजा में 4500 से ज्यादा लोग मारे जाने की खबरें हैं। इनमें आधे बच्चे बताए जा रहे हैं। हमास ने दावा किया है कि इजरायल की बमबारी से गाजा में 16000 लोग घायल हुए हैं। वहीं, 10 लाख से ज्यादा के विस्थापित होने की बात संयुक्त राष्ट्र की तरफ से कही गई है। इजरायल पर हमास के आतंकी हमलों को भारत ने भी गलत बताया है और दहशतगर्दी मिटाने के लिए उसके साथ खड़े होने का एलान किया है।

Exit mobile version