News Room Post

UP: चालान कटने से नाराज मुस्लिम युवक की यूपी पुलिस को धमकी, बोला- हमारी सरकार आएगी तो तुम्हें देख लेंगे

युवक ने पुलिस हिरासत में पहुंचते ही सुर बदल लिया। उसने कहा कि मेरा वीडियो वायरल हुआ था और ये तीन दिन पहले का है। उसने सफाई देते हुए कहा कि पहले भी मेरा चालान कट चुका है। वायरल हुए वीडियो में लोग कह रहे हैं कि यही है वो 80 बनाम 20 जिसकी बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी।

muslim youth

संभल। चालान काटने से नाराज यूपी के संभल में एक मुस्लिम युवक ने पुलिस को धमकी दी। धमकी भी ऐसी वैसी नहीं। उसने कहा कि अभी जो मनमानी कर रहे हो, वो कर लो। हमारी सरकार आएगी तो तुम्हे भी देख लेंगे। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था। इसी वजह से उसका चालान कटा था। तीन दिन पहले की ये घटना है। पुलिस ने युवक का चालान तो काटा ही, उसे धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया।

युवक ने पुलिस हिरासत में पहुंचते ही सुर बदल लिया। उसने कहा कि मेरा वीडियो वायरल हुआ था और ये तीन दिन पहले का है। उसने सफाई देते हुए कहा कि पहले भी मेरा चालान कट चुका है। उसने पुलिस को धमकी देने के लिए माफी भी मांगनी शुरू कर दी। वायरल हुए वीडियो में लोग कह रहे हैं कि यही है वो 80 बनाम 20 जिसकी बात सीएम योगी आदित्यनाथ ने की थी।

इस वीडियो पर लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रिया दी है, ये अब आप खुद देख लीजिए।

Exit mobile version