News Room Post

Muzaffarnagar: नरेश टिकैत का बड़ा ऐलान-यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी BHU

Bharatiya_Kisan_Union

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने इसे लेकर मुजफ्फरनगर के सिलोरी में यह जानकारी देते हुए कहा, उन्होंने सभी दलों को देख लिया है। जब भी कोई सरकार आती है तो किसानों की बात को अनसुना करती है। ऐसे में वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवारों को उतारेगी। टिकैत ने कहा कि किसान प्रत्याशियों को टिकट जाएगा। चुनाव में उन्हें जनप्रतिनिधि बनाया जाएगा, जिनसे अगर गलती होती है तो उनसे भारी पंचायत में इस्तीफा भी ले लिया जाएगा। बता दें नरेश टिकैत ने ये बात शनिवार को सिलोरी में आयोजित पंचायत में कही। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान सरकार द्वारा किए गए जुर्म के खिलाफ किसानों को संगठित रहना होगा। नरेश टिकैत ने कहा कि अगर हम विरोध नहीं करेंगे तो किसानों को खत्म कर दिया जाएगा। टिकैत ने कहा कि भाजपा हम पर हावी होने की कोशिश में है। टिकैत ने कहा कि सपा सरकार में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब शामली में दिवंगत नेता हुकुम सिंह और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री मुकेश राणा पर पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया था। अब हमें उनकी मदद शामली जाकर करनी होगी।

वहीं आगे टिकैत ने सपा और बसपा पर वार करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक इतनी बेहूदा सरकार नहीं देखी उन्होंने कहा कि 2013 के दंगे में माहौल ऐसा बना दिया गया जिससे मुसलमान हमें दुश्मन जैसे लगने लगे थे। ऐसे में अब हम चुनाव लड़ेगे और किसानों को खत्म होने से बचाएंगे

Exit mobile version