नई दिल्ली। कर्नाटक के हुबली शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम पीटर है और उसने अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ समय पहले ऐसी ही घटना बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के साथ हुई थी। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला चर्चाओं में आया है।
पीटर के परिवार का बयान
पीटर के परिवार ने बताया कि वह अपनी पत्नी पिंकी के साथ दो साल से शादीशुदा जीवन बिता रहा था, लेकिन पिछले तीन महीने से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे। पीटर के पिता ओबैया ने बताया कि उनके बेटे की मौत उसकी पत्नी की प्रताड़ना के कारण हुई है।
Peter, a husband from Hubballi, tragically died by suicide, alleging relentless torture by his wife. In a heart-wrenching note, he asked his parents to inscribe on his coffin box that his death was due to his wife’s Torture. pic.twitter.com/LVeioZgV7P
— Sagay Raj P || ಸಗಾಯ್ ರಾಜ್ ಪಿ (@sagayrajp) January 27, 2025
बहू के बारे में सास ने क्या बताया
पीटर की मां रुबिका ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी पिंकी बहुत ही जिद्दी और बदतमीज थी। वह अक्सर पीटर को टॉर्चर करती थी और उसे मारने की धमकी देती थी। रुबिका ने बताया कि पिंकी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी और वह अक्सर देर से घर आती थी। जब पीटर उससे पूछता था कि वह देर से क्यों आती है, तो वह कहती थी कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
सुसाइड नोट में पिंकी पर आरोप
पीटर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी पत्नी पिंकी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। उसने लिखा है कि पिंकी उसे मारने की धमकी देती थी और उसे टॉर्चर करती थी। पीटर ने अपने सुसाइड नोट में अपने परिवार से माफी मांगी है और उनसे कहा है कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है।
पुलिस जांच शुरू
पुलिस ने पीटर के सुसाइड नोट को बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीटर के परिवार ने उसकी पत्नी पिंकी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।