News Room Post

Student Died In NIT: हिमाचल के हमीरपुर स्थित एनआईटी में छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, 2017 में भी एक छात्र ने गंवाई थी जान

death

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी में एक छात्र संदिग्ध हालत में मृत मिला है। छात्र बीती रात सोने गया, तो वो ठीक था। सुबह छात्र का शव कमरे से मिला। बिलासपुर के मूल निवासी सुजान शर्मा की उम्र 22 साल थी। वो एनआईटी के हॉस्टल में कमरा नंबर 211-एम में रहता था। सुजान शर्मा एनआईटी से एमटेक कर रहा था। वो कोर्स के पहले साल का छात्र था। सुजान की अचानक संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिलने के बाद घरवाले भी एनआईटी हमीरपुर पहुंचे हैं। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। मई 2017 में भी एनआईटी हमीरपुर में राकेश कुमार नाम के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। राकेश मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था।

एनआईटी हमीरपुर में आजकल सालाना समारोह हो रहा है। इसे हिलफेयर का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि सुजान शर्मा इसी हिलफेयर में हिस्सा लेने गया था। वो काफी देर रात हॉस्टल लौटा और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद वो सो गया। जब सुबह छात्रों को ब्रेकफास्ट के लिए जगाया जा रहा था, तो सुजान शर्मा को कई बार आवाज देने के बाद भी वो नहीं उठा। जिसके बाद हॉस्टल के प्रशासन ने एनआईटी के अफसरों को सूचना दी। इसके अलावा पुलिस को भी जानकारी दी गई।

सुजान शर्मा को उसके हॉस्टल वाले कमरे में मृत पाया गया। हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा और डीएसपी रोहिण डोगरा भी मौके पर पहुंचे और जांच का काम शुरू किया। सुजान शर्मा के साथी छात्रों से भी पुलिस ने तहकीकात की है। चर्चा इसकी भी जोर पर है कि नशे के कारण सुजान शर्मा की मौत हुई है। हालांकि, इसका पता तो पोस्टमॉर्टम और विसरा की जांच के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि हाल के दिनों में युवाओं में अचानक मौतों का मामला काफी बढ़ा है। गुजरात में नवरात्रि के मौके पर ही 6 युवाओं की मौत गरबा करते वक्त हुई है। कोरोना के बाद से युवाओं की अचानक मौत की घटनाओं में इजाफा हुआ है। डॉक्टर अब तक ये समझ नहीं पा रहे कि इन अचानक होने वाली मौतों की वजह क्या है। डॉक्टर सिर्फ यही सुझाव दे रहे हैं कि ज्यादा जिम में वर्कआउट करना या अपने दिल की जांच कराए बिना ज्यादा मेहनत वाला काम मौत को न्योता दे सकता है। इससे बचने की बात डॉक्टर कहते हैं।

Exit mobile version