News Room Post

भारत पहुंची कोरोना से मिलती-जुलती रहस्यमय बीमारी, बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट के बीच एक और रहस्यमय बीमारी ने दस्तक दी दी है। ये रहस्यमय बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में लेती है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में कई बच्चों की जान ले चुकी रहस्यमय बीमारी भारत तक पहुंच गई। कोरोना वायरस से जुड़ी बताई जा रही इस दुर्लभ बीमारी के लक्षण चेन्नई में एक आठ साल के बच्चे में देखे गए हैं।

 

इस रहस्यमय बीमारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अलर्ट जारी किया है। डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी की वजह से बच्चे के पूरे शरीर में सूजन आ गई और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ गए। कोरोना वायरस जैसे लक्षण भी दिख रहे थे।

इसके बाद उसे चेन्नई के कांची कामकोटि चाइल्ड्स ट्रस्ट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुका है। इस बीमारी से शरीर में मल्टी सिस्टम इंफ्लामेंट्री सिंड्रोम यानी जहरीले तत्व उत्पन्न होने लगते हैं और पूरे शरीर में फैल जाते हैं। इसका असर कई महत्वपूर्ण अंगों पर पड़ता है। इससे एकसाथ कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं और बच्चे की जान भी जा सकती है।

बीमारी के लक्षण

–बच्चों को पांच या उससे ज्यादा दिनों तक तेज बुखार

–पेट में तेज दर्द और उल्टी या डायरिया की समस्या

–आंखों का लाल हो जाना और उसमें दर्द महसूस होना

–बच्चों के होठ या जीभ पर लाल दाने भी आ जाना

–बच्चों के शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं

–त्वचा के रंग में बदलाव, पीला, खुरदरा या नीला होना

–खाने में कठिनाई या कुछ भी पीने में समस्या आना

–सांस लेने में तकलीफ या तेज सांस लेने की समस्या

–सीने में दर्द या दिल का काफी तेजी से धड़कना

–भ्रम हो जाना, चिड़चिड़ापन या सुस्ती महसूस होना

–हाथों और पैरों में सूजन और लालिमा आ जाना

–गर्दन में सूजन हो जाना भी प्रमुख लक्षण

कोरोना प्रभावित इलाकों में 30 गुना ज्यादा बीमार

लेसेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस और इस बीमारी के बीच संबंध खोज लिया है। उनके मुताबिक, यह दुर्लभ किस्म की बीमारी है और इसे पीडिएट्रिक इंफ्लेमेट्री मल्टी-सिस्टम सिंड्रोम नाम दिया गया है। उत्तरी इटली के जिन इलाकों में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा सामने आए थे वहां पिछले दो महीने में इससे बच्चों के बीमार पड़ने की दर 30 गुना ज्यादा पाई गई है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भी सिंड्रोम से पीड़ित 145 मामलों के कोरोना से संबंध होने की पुष्टि की है।

Exit mobile version