News Room Post

Video: ‘नागालैंड वाले आदमी खाते हैं..!’, छोटी आंख के फायदे गिनाने वाले तेमजेन इमना का एक और वीडियो वायरल

नई दिल्ली। नागालैंड सरकार में मंत्री और भाजपा नेता तेमजेन इमना अलॉन्‍ग बीते कुछ दिनों से  सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो एक कार्यक्रम के दौरान छोटी आंख के फायदे गिनाते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखे छोटी होती हैं, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से कह देना चाहता हूं कि छोटी आंख होने के बहुत फायदे होते हैं। तेमजेन इमना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय रहा था। इसी बीच आज एक और उनका वीडियो सामने आया है। जिसमें वो अपनी कुछ दिल्ली से जुड़े किस्से सुना रहे है। तेमजेन इमना ने वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है।

वीडियो में वह कहते है कि जब साल 1999 में पहली बार दिल्‍ली आया। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन उतरा। तो हमारे नागालैंड प्रदेश से भी ज्यादा आबादी वहीं रहता है। मैं तो वही चौंक गया। और वो लोग कहते थे कि नागालैंड कहा है। वहां जाने के लिए वीजा चाहिए क्या। और कई लोग ये बातें फैला दी। नागा लोग कहते है कि आदमी खाता है और मुझे देखकर और ज्यादा लगता है। आगे वो कहते है कि देखने में अलग, खानपान में अलग। सोच विचार में उसी तरह से हम 50 से 60 साल वहा रहकर आया।

यहां देखिए वीडियो-

उधर, उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version