News Room Post

BJP Got Angry On The Statement Of Darbhanga Mayor Anjum Ara : होली पर ‘नमाज ब्रेक’…दरभंगा मेयर अंजुम आरा की इस बात पर बीजेपी आग बबूला

BJP Got Angry On The Statement Of Darbhanga Mayor Anjum Ara : एक ओर लखनऊ, मेरठ समेत तमाम शहरों में होली पर जुमे की नमाज का टाइम 12.30 से आगे बढ़ाकर 2 बजे का कर दिया गया है तो वहीं दरभंगा मेयर अंजुम आरा का कहना है कि जुमे की नमाज का टाइम बदला नहीं जा सकता इसलिए होली खेलने वालों को नमाज के टाइम पर ब्रेक ले लेना चाहिए।

नई दिल्ली। 14 मार्च को होली के साथ-साथ जुमा भी है। ऐसे में एक ओर लखनऊ, मेरठ समेत तमाम शहरों में जुमे की नमाज का टाइम 12.30 से आगे बढ़ाकर 2 बजे का कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर जुमे की नमाज के लिए दो घंटे का ब्रेक दिए जाने की बात कही है। अंजुम आरा का कहना है कि जुमे की नमाज का टाइम बदला नहीं जा सकता इसलिए होली खेलने वालों को नमाज के टाइम पर ब्रेक ले लेना चाहिए। वहीं दरभंगा मेयर की इस बात पर बीजेपी आग बबूला हो गई है।

होली और जुमा के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मेयर अंजुम आरा ने कहा, 12.30 से 2 बजे के बीच जब जुमे की नमाज का टाइम होता है तब इस दौरान होली खेलने पर रोक होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जो माहौल को खराब करते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि नमाज के समय होली खेलने वालों को मस्जिद से दूर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने जिला प्रशासन के समक्ष भी अपनी बात रखी है।

उधर, बीजेपी के स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर पर बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि होली खेलने पर किसी तरह का कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। बीजेपी विधायक ने मेयर अंजुम आरा पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी मानसिकता आतंकियों वाली है। उन्होंने कहा कि उस महिला की मानसिकता गजवा-ए-हिंद की है। इसके साथ ही उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि होली का कार्यक्रम 2 घंटे क्या 1 मिनट के लिए भी नहीं रोका जाएगा। इस बात को उन्होंने तीन बार दोहराया और कहा कि मैं देखता हूं कैसे कोई होली रुकवा सकता है।

 

Exit mobile version