News Room Post

Mathura: मंदिर में नमाज पढ़ने वाले फैजल को लेकर बड़ा खुलासा, हुआ था CAA विरोधी प्रदर्शन में शामिल

Mathura Temple: बता दें कि मथुरा(Mathura) के नंदबाबा मंदिर(Nandbaba Temple) में नमाज पढ़ने वाले एक आरोपी फैजल को यूपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

Faisal khan Faijal Khan CAA Mathura

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा में नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के मामले में अब विदेशी फंडिंग का भी लिंक सामने आ रहा है। बता दें कि कथित तौर पर इस मामले में विदेशी फंडिंग को लेकर जानकारी मिली है। मंदिर में नमाज पढ़ने वाले दो मुस्लिम युवकों की इस हरकत के पीछे तथाकथित ‘विदेशी मुस्लिम संगठनों के शामिल होने और इसमें विदेशी फंडिंग’ की आशंका जताई जा रही है। वहीं नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर आरोपी ने सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। बता दें कि मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने वाले एक आरोपी फैजल को यूपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। सोमवार को वृंदावन समेत कई स्थानों पर पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके और वो अब तक फरार हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी चारों आरोपी खुदाई खिदमतगार संस्था से जुड़े हैं।

आपको बता दें कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद बाबा मंदिर में चार लोग आए, इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी। आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया, ‘‘आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें अलग-अलग ठिकानों पर भेजी गई थीं। इनमें से एक टीम ने फैजल खान को दिल्ली स्थित जामिया नगर से हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद से उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर ऐसा करने के पीछे उसका इरादा क्या था? उसने ऐसा किसके कहने पर किया?’’

बता दें कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थली को लेकर अदालत में याचिका डाली गई है, ऐसे में बीते दिनों ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने वाले दिल्ली निवासी फैजल खान और उसके एक मित्र की नन्दगांव के नन्द भवन मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आयी थी और इस पर काफी बवाल मचा हुआ है।

इस मामले में मंदिर के सेवायत कान्हा गोस्वामी ने ‘खुदाई खिदमतगार’ संस्था का सदस्य बताए जा रहे फैजल खान और तीन अन्य के खिलाफ दो सम्प्रदायों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक आस्था और विश्वास को चोट पहुंचाने व उपासना स्थल को अपवित्र करने जैसे आरोपों में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मंदिर के सेवायतों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने मिलकर मंदिर प्रांगण का गंगा-यमुना के जल से शुद्ध किया और बाकायदा हवन-यज्ञ कर शुद्धिकरण किया।


मंदिर के सेवायतों में वरिष्ठ आचार्य हरिमोहन गोस्वामी ने कहा, ‘फैजल की नन्दलाला के प्रति श्रद्धा-भक्ति तो हमें समझ आती है, परंतु नमाज़ अदा करते हुए फोटो डालना पाखण्ड जान पड़ता है। गोस्वामी समाज इस कृत्य की घोर निन्दा करता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि इस सबके पीछे इन लोगों का कोई छिपा मकसद भी हो सकता है।

Exit mobile version