News Room Post

Narendra Giri Death Case: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI का बड़ा एक्शन, आनंद गिरि का कराया जा सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट

Narendra and Anand Giri

नई दिल्ली। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले मे CBI की जांच जारी है। नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने और अश्लील वीडियो के नाम पर मानसिक रूप से परेशान करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए सीबीआई अब वैज्ञानिक साक्ष्यों का सहारा ले रही है, जिसके आधार पर ही आगे की जांच की जा रही है। वहीं अब खबर यह भी सामने आ रही है कि यदि इस प्रकरण में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला तो आरोपी शिष्य आनंद गिरि का सीबीआई लाई डिटेक्टर यानी पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा सकती है। जिससे की मामले का पूरा सच सामने आ सके। हालांकि यह टेस्ट को कराने से पहले सीबीआई को कोर्ट से अनुमति जरूर लेनी होगी।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे तीनों आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी सीबीआई की कस्टडी में हैं। प्रयागराज से लेकर हरिद्वार तक सीबीआई टीम की छापामारी जारी है। जिन लोगों पर शक है, उनसे भी मामले को लेकर पूछताछ चल रही है। वहीं आनंद गिरि का मोबाइल और लैपटॉप भी बरामद किया जा चुका है। लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान सीबीआई को अभी तक वह वीडियो नहीं मिला जिसके दबाव में आकर महंत नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाई थी।

इसके साथ ही सीबीआई को उस व्यक्ति की भी तलाश है जिसने हरिद्वार से महंत नरेंद्र गिरि को यह बताया था कि उनका वीडियो आनंद गिरि वायरल करने वाले हैं। इन सवालों का पता लगाने के लिए अब सीबीआई आनंद गिरि का पॉलीग्राफी टेस्ट करवा सकती है। जिससे यह भी पता चल जाएगा कि कहीं आनंद गिरि के नाम पर कहीं कोई तीसरा व्यक्ति तो इस मामले में शामिल नहीं है।

Exit mobile version