News Room Post

Ayushman Bharat Digital Mission: PM मोदी ने किया ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ का शुभारंभ, कहा-गरीब मरीजों की दिक्कतें होंगी दूर

PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान भारत डिजिटल अभियान (Ayushman Bharat Digital Mission) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लॉन्च करते हुए कहा कि, आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरु किया जा रहा है। ये मिशन देश के गरीब और मध्यम वर्ग के इलाज में जो दिक्कतें आती हैं, उन्हें दूर करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत हर देशवासियों को एक यूनिक डिजिटल हेल्‍थ आईडी दी जाएगी। साथ ही इस हेल्‍थ कार्ड में आपकी हेल्‍थ का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा।

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें-

कोरोना और आरोग्य सेतु ऐप पर भी बोले पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि, ”आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिली। सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत भारत आज करीब-करीब 90 करोड़ वैक्सीन डोज लगा पाया है तो इसमें Co-WIN का बहुत बड़ा रोल है।”

पीएम मोदी ने कहा कि, ”कोरोना काल में टेलिमेडिसिन का भी अभूतपूर्व विस्तार हुआ है।ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक लगभग सवा करोड़ रिमोट कंसल्टेशन पूरे हो चुके हैं। ये सुविधा हर रोज़ देश के दूर-सुदूर में रहने वाले हजारों देशवासियों को घर बैठे ही शहरों के बड़े अस्पतालों के डॉक्टरों से कनेक्ट कर रही है।”

पीएम मोदी ने कहा, ”130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, करीब 43 करोड़ जनधन बैंक खाते इतना बड़ा कनेक्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में कहीं नही है। ये डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर राशन से लेकर प्रशासन तक को तेज, पारदर्शी तरीके से सामान्य भारतीय तक पहुंचा रहा है।”

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरूआत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”3 साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर पंडित जी को समर्पित आयुष्मान भारत योजना पूरे देश में शुरू हुई थी। मुझे खुशी है कि आज से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भी पूरे देश में शुरू किया जा रहा है।”


पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते हुए भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। बीते 7 वर्षों से देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है।

Exit mobile version