News Room Post

Farmers Protest: किसानों से बातचीत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा बयान, कहा- आधी रात को भी बात…

Narendra Singh Tomar

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) लंबे समय से लगातार जारी है। किसान  नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है। इस बीच कृषि कानूनों और किसानों से बातचीत को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र तोमर ने कहा है कि किसान कानूनों के प्रावधान पर अगर कोई भी किसान संगठन आधी रात को भी बात करना चाहता है तो सरकार उसके लिए तैयार है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत सरकार नए कृषि कानूनों से संबंधित प्रावधानों पर किसी भी किसान संगठन से और कभी भी बात करने को तैयार है, हम उनका स्वागत करते हैं।

बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में 6 महीने से ज्यादा वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डेरा डाले हुए हैं, जो मुख्यत: पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं।

Exit mobile version