News Room Post

PM Modi: नसीरुद्दीन शाह ने शेयर किया आपत्तिजनक फोटो, पीएम मोदी की तुलना खलनायक ‘जनरल डॉन्ग’ से की

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह किसी न किसी मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर बने ही रहते हैं। कभी उन्हें जर्मनी का नाजी करार दे देते हैं, तो कभी उन्हें तानाशाह शासक बताते हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना  दिवंगत अभिनेता अमरेश पुरी के जनरल डॉन्ग के किरदार से की है। अभिनेता ने पीएम मोदी और जनरल डॉन्ग की कोलार्ज वाली तस्वीर साझा कर प्रधानमंत्री को आज के जमाने का जनरल डॉन्ग बताया है। गौर करने वाली बात है कि इस तस्वीर में पीएम मोदी उत्तराखंडी टोपी पहने हुए नजर आ आ रहे हैं, जो कि हाल ही में उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर पहनी थी। उत्तराखंड की इस टोपी को ब्रह्मकमल के नाम से जाना जाता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि जब उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह टोपी पहनी थी तो सियासी गलियारों में इसे अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे थे। किसी ने इसे आगामी उत्तराखंड विधानसभा से चुनाव से जोड़कर देखा तो किसी ने उन्हें प्रतीकों की राजनीति में माहिर बताया। लेकिन जिस तरह नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी की उत्तराखंडी टोपी पहनी हुई तस्वीर को दिवंगत अभिनेता के खलनायक वाले किरदार वाली तस्वीर के साथ कोलार्ज के रूप में सोशल मीडिया पर साझा की है, उससे उन्होंने न सिर्फ पीएम मोदी के साथ-साथ उत्तराखंड की टोपी का भी अपमान किया है। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उन्होंने पीएम पर इस तरह निशाना साधा हो, बल्कि इससे पहले भी वे कई मौकों पर उन्हें आड़े हाथों ले चुके हैं।

इससे पहले अभिनेता ने पीएम मोदी को जर्मनी का नाजी बताया था। अभिनेता न महज पीएम मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार करने में मशगूल रहते हैं, बल्कि उनकी सरकार की कार्यशैली की सार्वजनिक तौर पर निंदा भी करते हैं। अभी हाल ही में अभिनेता ने उत्तर प्रदेश में लाए गए धर्मांतरण समेत लव जिहाद के कानून का विरोध किया था। विगत वर्ष अभिनेता ने पत्रकार करण  थापर को दिए साक्षात्कार में अपने बच्चों को भारत में असुरक्षित बताया था। इसके अलावा अफगानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे पर कहा था कि, अफगानिस्तान में तालिबान का फिर से हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र का बायस (चिंता का विषय) है, इससे कम खतरनाक नहीं है हिन्दुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का उन बहशियों की वापसी पर जश्न मनाना।”

इस तरह से अगर आप देखे तो अभिनेता किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर बने ही रहते हैं, लेकिन कई बार उनका खुद का दांव भी उल्टा पड़ जाता है, जिसकी वजह से उन्हें उल्टी मुंह की खानी पड़ जाती है। ध्यान रहे कि पीएम मोदी प्रत्येक गणतंत्र दिवस पर किसी ने किसी विशेष राज्य से संबंधित कोई पोशाक पहनकर सियासी गलियारों में चर्चा के तापमान को बढ़ा देते हैं।

Exit mobile version