News Room Post

UP: योगी के शपथग्रहण से पहले बोर्ड का फैसला, अब मदरसों में भी गाया जाएगा राष्ट्रगान

नई दिल्ली। अगर आप उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल में दिलचस्पी रखते हैं और योगी आदित्यनाथ की हर गतिविधियों पर आपकी पैनी निगाहें रहतीं हैं, तब तो आपको अब तक यह पता ही चल गया है कि आज यानी की शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ  मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तख्तनशीन होने वाले हैं। ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री की सिंहासन पर विराजमान होने से पहले ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया है। वो इसलिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश में आज तक बीजेपी के किसी भी राजनेता ने चुनाव में लगातार दो मर्तबा जीत का पताका नहीं फहराया था। ऐसा अकल्पनीय इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ इकलौते राजनेता हैं। वहीं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से पहले ही उन्होंने सूबे की तरक्की और खुशहाली के लिए फैसले लेने भी शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में मदरसा बोर्ड ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाने का फरमान जारी कर दिया है। इस फैसले में कहा गया है कि मदरसों में कक्षाओं का आगाज होने पहले दुआ के साथ-साथ राष्ट्रगान भी गाया जाएगा। ध्यान रहे कि योगी सरकार की तरफ से ऐसा फरमान तब सामने आया है, जब सूबे के मदरसों में छात्रों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है।

बता दें कि मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर भी बोर्ड की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। मदरसों में अब उन्हीं शिक्षिकों की भर्ती की जाएगी, जिन्होंने टीईटी की परीक्षा पास की गई है। मदरसों की शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने की दिशा में सरकार की तरफ से उक्त फैसला किया गया है। वहीं, आधुनिक शिक्षा से वंचित मदरसों में छात्रों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं को पढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाए, ताकि आगे चलकर उन्हें बेरोजगारी के कहर का शिकार न होना पड़े।

वहीं, मदरसा परिषद की बोर्ड में फैसला किया गया है कि मई-जून, यानी की गर्मियों की छुट्टी के दौरान मदरसों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। ध्यान रहे कि आमतौर पर मदरसों को लेकर विवादों का सिलसिला जारी ही रहता है। सरकार की तरफ से मदरसों की दुरूस्ती के लिहाज कई तरह के फैसले लिए जाते हैं। इसी बीच अभी हाल ही में लिया गया उक्त फैसला भी काफी सुर्खियों में है। ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version