News Room Post

NEET-PG Exam Dates: कब होंगे नीट-पीजी के इम्तिहान?, सूत्रों के हवाले से आई ये ताजा जानकारी

नई दिल्ली। नीट-यूजी परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने 22 जून को होने वाली नीट-पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब नीट-पीजी परीक्षा के बारे में ताजा जानकारी आई है। अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार नीट-पीजी की परीक्षा अगस्त 2024 में कराई जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन सरकार से कुछ मंजूरी की अपेक्षा में है।

अखबार ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि सरकार से जरूरी मंजूरी मिलते ही परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया जागा। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन यानी एनबीई के सूत्रों ने अखबार को बताया कि परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए कम से कम 4 हफ्ते का वक्त देना होगा। ऐसे में अगस्त से पहले परीक्षा नहीं कराई जा सकती। नीट-पीजी परीक्षा के तहत सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की उच्च पढ़ाई के लिए करीब 70000 सीटों पर एडमिशन लिया जाना है। इस परीक्षा के लिए इस बार 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था।

सरकार ने नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपने के साथ ही नीट-पीजी परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था। सरकार की तरफ से बताया गया था कि नीट-पीजी परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया। इस बीच, एनटीए ने बीते दिनों रद्द की गई नेट समेत अन्य परीक्षाओं को कराने की तारीखों का एलान कर दिया था, लेकिन नीट-पीजी परीक्षा की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं की गई है। एनटीए ही नीट-पीजी परीक्षा भी कराता है। दूसरी तरफ नीट-यूजी परीक्षा में गड़बड़ियों की सीबीआई तेजी से जांच कर रही है। तमाम आरोपी पेपर लीक और इम्तिहान के बाद ओएमआर शीट में सही जवाब भरने के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Exit mobile version