News Room Post

Muslim Org Wants Ban On Rss By Trudeau Govt: कनाडा में अब मुस्लिम संगठन ने आरएसएस पर बैन लगाने समेत पीएम जस्टिन ट्रूडो से की कई भारत विरोधी एक्शन की मांग!, Video

nccm and justin trudeau

नई दिल्ली। एक तरफ खालिस्तानियों के पक्ष में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो खड़े हो गए हैं। ट्रूडो लगातार खालिस्तानी आतंकियों के भारत विरोधी कदमों को अभिव्यक्ति की आजादी बता रहे हैं। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में बिना सबूत के जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगा दिया है। वहीं, अब कनाडा में एक मुस्लिम संगठन ने जस्टिन ट्रूडो के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर बैन लगाने समेत कई मांग रख दी हैं। मेघ अपडेट्स नाम के ट्विटर यानी एक्स यूजर ने इसका वीडियो जारी किया है। यूजर ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें जो मांगें मुस्लिम संगठन कर रहा है, वो अगर ट्रूडो सरकार मानती है, तो भारत के साथ रिश्ते और खराब हो सकते हैं।

ट्विटर यूजर मेघ अपडेट्स ने अपने हैंडल पर जो वीडियो जारी किया है, उसके बारे में दावा है कि वो नेशनल काउंसिल ऑफ कनाडियन मुस्लिम्स संगठन के प्रतिनिधि का है। इसमें एक शख्स जस्टिन ट्रूडो से कई मांगें करता दिख रहा है। शख्स मांग करता दिखता है कि आपराधिक दंड संहिता के तहत तत्काल कनाडा में आरएसएस पर बैन लगाया जाए। इसके अलावा वीडियो में वो कनाडा से भारत के उच्चायुक्त को निकालने और दिल्ली में कनाडा के उच्चायुक्त को वापस बुलाने की मांग भी करता दिख रहा है। वीडियो में शख्स ये मांग भी कर रहा है कि भारत से कनाडा को सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ लेने चाहिए। देखिए वीडियो।

बता दें कि सोमवार को जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में हुई हत्या का उल्लेख कर भारत पर आरोप लगाया था। ट्रूडो ने बयान दिया था कि कनाडा की जांच एजेंसियों को लगता है कि निज्जर की हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ हो सकता है। इसके बाद कनाडा ने भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक को निष्कासित भी किया था। भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोपों को मनगढ़ंत बताया था। उसने भी कनाडा के एक राजनयिक को 5 दिन में भारत छोड़ने का आदेश दिया था। दरअसल, ट्रूडो ने निज्जर की हत्या के मामले में कोई सबूत पेश नहीं किया है। इस मामले में अब वो घर में भी घिरे हैं। कनाडा की विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे ने ट्रूडो से निज्जर की हत्या के सबूत सामने लाने की मांग कर दी है।

Exit mobile version