News Room Post

Punjab: पंजाब कांग्रेस में कलह जारी, नहीं खत्म हो रही कैप्टन-सिद्धू की तकरार, अब इस मुद्दे पर छिड़ा ‘संग्राम’

Amrinder and Sidhu

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह और कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तकरार बढ़ता ही जा रही है। भले ही पंजाब कांग्रेस को लेकर आलाकमान ने सिद्धू को राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया हो लेकिन नवजोत और अमरिंदर सिंह के बीच तकरार अभी भी जारी है। बता दें कि सिद्धू  पंजाब की अमरिंदर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इसी क्रम में एक बार फिर नवजोत सिंह ने अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। इस बार नवजोत सिंह ने किसानों के मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा। साथ ही मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए भी नजर आए।

इससे पहले सिद्धू कई मुद्दों को लेकर अमरिंदर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं और अपनी ही पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। अब किसानों के मुद्दे में कूदकर उन्होंने कैप्टन सरकार के लिए और मुसीबत खड़ी कर दी। सिद्धू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ”गन्ना किसानों के मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से तत्काल हल करने की जरूरत है। अजीब बात है कि पंजाब में खेती की लागत अधिक होने के बावजूद राज्य का सुनिश्चित मूल्य हरियाणा/उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड की तुलना में बहुत कम है। कृषि के पथ प्रदर्शक के रूप में पंजाब एसएपी बेहतर होना चाहिए!

गौरतलब है कि इन दिनों सिद्धू अपने सलाहकार के विवादित बयानों की वजह से अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल नवजोत सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली (Malvinder Singh Mali) ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान दिया था। माली ने बेतुका बयान देते हुए कश्मीर को अलग देश बता डाला। उन्होंने कहा था कि कश्मीर कश्मीरी लोगों का देश है। जिसके बाद वह अपनी पार्टी के नेताओं के निशाने पर आ गए।

सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सलाहकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए पंजाब प्रभारी हरीश रावत से शिकायत कर डाली।

Exit mobile version