News Room Post

Punjab: राहुल के विदेश दौरे से रैली रद्द होने पर सिद्धू ने डाला झूठ का पर्दा, जानिए गुरु ने क्या कहा ?

Rahul, Sonia and Sidhu

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 3 जनवरी को पंजाब के मोगा में चुनावी रैली करनी थी। इसकी तैयारी हो चुकी थी, लेकिन राहुल गांधी बिना किसी को बताए विदेश चले गए। यहां तक तो सब ठीक, लेकिन अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के मोगा रैली के बारे में सिरे से झूठ बोल दिया। सिद्धू का कहना है कि मोगा की रैली की तारीख तय ही नहीं थी और इस बारे में राहुल गांधी पर लग रहे आरोप गलत हैं। बता दें कि मोगा रैली की पंजाब कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली थी और मीडिया को इसकी जानकारी भी दी थी। जिसके बाद तमाम प्रतिष्ठित अखबारों और चैनलों ने इस रैली की खबर को प्रमुखता से छापा और दिखाया था।

अंग्रेजी मैगजीन इंडिया टुडे से बात करते हुए सिद्धू ने राहुल की रैली के बारे में झूठ बोल दिया। उन्होंने कहा कि राहुल की पंजाब रैली को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। लोग तो छुट्टी पर जाते ही हैं। पंजाब में हमने राहुल को कभी भी चुनाव प्रचार के लिए तारीख नहीं दी थी। सिद्धू ने कहा कि राहुल या प्रियंका का आलोचना क्यों करनी चाहिए। आखिर इन दोनों की वजह से कांग्रेस ने पंजाब में 78 सीटें जीतकर सरकार बनाई। पंजाब से 8 सांसद हैं। अगर वो राज्य में आना चाहते हैं, तो कभी भी आ सकते हैं। मोगा रैली की कोई योजना नहीं थी। सिद्धू का ये बयान उस दिन आया, जब पंजाब के डिप्टी सीएम और गृह विभाग संभाल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सिद्धू अगर चाहें, तो वो गृह विभाग को उनके कदमों पर रख देंगे।

सिद्धू ने आगे गांधी परिवार की खुशामद करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने मौका मिलने के बाद भी कभी भी सरकार या सत्ता पर नियंत्रण नहीं किया। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार एक सम्मानित परिवार है और एक दिन राहुल इस देश को बदल देंगे। यहां भी सिद्धू का झूठ सामने आ गया, क्योंकि पिछले दिनों उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा था कि पंजाब के सीएम चन्नी को उनकी बात उसी तरह माननी चाहिए, जिस तरह पीएम रहते मनमोहन सिंह लगातार सोनिया की बात मानते थे। बहरहाल, अब उम्मीद है कि राहुल गांधी लौटकर आएंगे, तो पंजाब में चुनाव प्रचार का काम शुरु करेंगे। बता दें कि पंजाब में अगले 2 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी की तरफ से बाकायदा पीएम मोदी 5 जनवरी को प्रचार का काम शुरू करने जा रहे हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया है।

Exit mobile version