News Room Post

Mumbai: ‘पानी तक नहीं दिया’ नवनीत के आरोपों पर पुलिस कमिश्नर ने शेयर किया वीडियो, थाने में चाय पीते दिखे राणा दंपत्ति

Navneet Rana

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा इन दिनों सुर्खियों में है। राणा दंपत्ति  की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। बीते दिनों निर्दलीय विधायक नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर आरोप लगाया था जिसमें उन्होंने पुलिस हिरासत में हुई अपनी दुर्दशा को बयां करते हुए बताया था कि उन्हें ना ही पीने के लिए पानी दिया गया और ना ही बाथरूम जाने दिया गया। राणा ने कहा कि जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से पानी मांगा तो उन्होंने पानी देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि तुम अनुसूचित जाति की हो। वहीं अब उनके इन आरोपों पर मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि खार पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा थाने में बैठकर चाय और कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं और इतना ही नहीं उनके सामने पानी की बोतलें भी रखी है।

बता दें कि बीते शनिवार को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने राणा दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया था। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, राणा दंपत्ति के उपरोक्त ऐलान के परिणामस्वरूप होने वाले तनाव को ध्यान में रखते हुए गिरफ्तार किया गया था। लेकिन अब इस गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में राजनीति गरमाने लगी है।

Exit mobile version