News Room Post

Navneet Rana: लव जिहाद को लेकर थाने में भिड़ गईं सांसद नवनीत राणा, दिखाया रौद्र रूप, देखें वीडियो

नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) एक फिर सुर्खियों में हैं। इस बार संसद में सौम्य दिखने वाली नवनीत राणा का पुलिस के सामने रौद्र रूप देखने को मिला है। खबरों के अनुसार, नवनीत राणा एक बात को लेकर पुलिस थाने पहुंंची थी। इसी दौरान पुलिस के अधिकारियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल, नवनीत राणा ने लव जिहाद के एक मामले की शिकायत को लेकर राजापेठ पुलिस थाने में फोन किया था। जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि पुलिस ने उनका फोन रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने तुरंत फोन काटा दिया और खुद थाने पहुंच गई। नवनीत राणा ने पुलिस अफसर से पूछा कि मेरा फोन क्यों रिकॉर्ड किया गया। इसी बात को लेकर राणा ने थाने में जमकर बवाल काटा। उन्होंने पुलिस अफसर को जमकर खरी-खरी भी सुनाई।

खबरों के अनुसार, बुधवार को सांसद राणा राजापेठ पुलिस थाने में एक समुदाय के लड़के द्वारा हिंदू लड़की को भगाए जाने के मसले को लेकर बिफर गईं और इतना ही नहीं वो पुलिसवालों से भिड़ गईं। सांसद नवनीत ने आरोप लगाया है कि लड़के द्वारा जबर्दस्ती एक हिंदू लड़की से की गई शादी के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके प्रश्नों के जवाब देने की बजाए उल्टा उनका ही फोन रिकॉर्ड किया गया, जिस पर वो आक्रामक हो गईं। इसके बाद वो पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे से भिड़ गई। सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो तेज से वायरल हो रहा है।

सांसद राणा ने बताया कि लड़की की माता-पिता उनके पास शिकायत लेकर पहुंची थी कि उनकी बेटी कई दिनों से गायब है। जिसके बाद अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने पुलिस स्टेशन फोन घुमाया और मामले की जानकारी ली। इस पुलिसवालों ने उनका फोन रिकॉर्ड कर लिया और वो आग बूबला हो गई।

Exit mobile version