News Room Post

Maharashtra: नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, संजय राउत पर लगाया ये बड़ा आरोप

Navneet And Sanjay

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों जबरदस्त की संग्राम देखने को मिल रहा है। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के जवाब में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने का मसला लगातार सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा और शिवसेना इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। इन दिनों महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा चर्चा में है। राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच नवनीत राणा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने संजय राउत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। नवनीत राणा की इस चिट्ठी पर घमासान मच सकता है।

चिट्ठी में उन्होंने लिखा, ”मैं अनुसूचित जाति की सदस्य हूं। चूकि अमरावती लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के आरक्षित था, इसलिए मैंने पहली बार 2014 में शिवसेना के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था।मेरे पहले चुनाव के बाद ही शिवसेना के उम्मीदवार और शिवसेना कार्यकर्ता मुझे धमका रहे है और मेरी जाति के बारे में झूठा आरोप लगा रहे है, क्योंकि में चांभार जाति की हूं।”

बता दें कि इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने नवनीत राणा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन होने की बात कही। मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”सांसद नवनीत राणा का मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है। उसने जेल में मारे गए यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का कर्ज लिया था। लकड़ावाला को ED ने 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार किया था और उसके ‘डी’ गिरोह से संबंध थे।”

गौरतलब है कि नवनीत राणा और उनके पति ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चुनौती दी थी। जिसके बाद बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास और राणा दंपत्ति के खार के घर के बाहर जमकर बवाल काटा था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version