News Room Post

Naxal Encounter in Kanker : 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव समेत 12 से ज्यादा नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 25 लाख रुपये के इनामी शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव समेत 12 से ज्यादा नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए हैं, जिनमें एक इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे बाहर है। हेलीकाप्टर के जरिए घायल जवानों को अस्पताल लाने का प्रबंध किया जा रहा है। मारे गए नक्सलियों के कब्जे से चार एके-47 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

कांकेर के एसपी कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कई हथियारबंद नक्सली जंगल में छिपे हुए हैं। जिसके बाद संयुक्त टीम बनाकर जंगल में सर्च आपरेशन चलाया गया और नक्सलियों को घेर लिया गया। इस दौरान मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों को हमारी टीम ने मार गिराया है। इस मुठभेड़ में शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया, उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं जिनमें चार एके-47 राइफल भी शामिल हैं। एसपी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ भी सकती है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>VIDEO | Kanker Encounter: &quot;Several Naxalites were killed in the anti-Naxal operation today. I believe 15-18 Naxals were neutralised. The toll, however, could be more. I want to give the entire credit for this operation to the security forces. This was only possible because of… <a href=”https://t.co/cokVnYYZwA”>pic.twitter.com/cokVnYYZwA</a></p>&mdash; Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1780240360825868463?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 16, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ के बारे में कहा कि मैं इस ऑपरेशन का पूरा श्रेय सुरक्षा बलों को देना चाहता हूं। यह केवल सीआरपीएफ, बीएसएफ और राज्य पुलिस के जवानों के कारण ही संभव हो सका है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है। इस पहले 6 अप्रैल को बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों के पास से एक एलएमजी और एक एके-47 राइफल समेत कई हथियार भी मिले थे। वहीं 2 अप्रैल को भी बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने तीन महिला नक्सली समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया था। ये मुठभेड़ 8 घंटे तक चली थी। इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किये थे।

Exit mobile version