News Room Post

Haryana Politics : खट्टर का आशीर्वाद लेकर नायब सिंह सैनी ने ली सीएम पद की शपथ

Haryana Politics : मुख्यमंत्री के साथ पांच मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में जेजेपी के भी विधायक शामिल हुए।

Haryana

नई दिल्ली। हरियाणा में हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद आज नायब सिंह सैनी ने सूबे ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सैनी को राजभवन में शपथ दिलाई। शपथ से पहले सैनी ने मंच पर मौजूद खट्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। शपथ के बाद खट्टर ने सैनी को गले भी लगाया। सीएम के बाद सबसे पहले कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मंत्री शपथ ग्रहण की। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने मंत्रीपद की शपथ ली। तीसरे नंबर पर विधायक रणजीत चौटाला को शपथ दिलाई गई। इसके बाद जय प्रकाश दलाल को चौथे और डा. बनवारी लाल को पांचवें नंबर पर शपथ दिलाई।

कंवरपाल यमुनानगर जिले के रहने वाले हैं। वह इससे पहले भी शिक्षा मंत्री, वन मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। बल्लभगढ़ से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा खट्टर सरकार में परिवहन और खनन मंत्री रहे हैं।


वहीं रणजीत सिंह भी हरियाणा सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं। वह खट्टर सरकार में ऊर्जा और बिजली मंत्री रहे हैं। रनिया सीट से वह निर्दलीय विधायक हैं. 2019 में वो अपने पोते दुष्यंत चौटाला के साथ खट्टर सरकार में शामिल हुए थे। रणजीत सिंह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के पुत्र और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के भाई हैं।


जय प्रकाश दलाल लोहारू सीट से विधायक हैं। 2014 में बीजेपी में शामिल होने वाले दलाल पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी किसान सेल के प्रभारी, जींद जिला प्रभारी जैसे कई पदों पर रह चुके हैं। वह हरियाणा सरकार में कृषि और किसान कल्याण, पशुपालन और डेयरी मत्स्य पालन, कानून और विधायी कैबिनेट मंत्री रहे हैं।


डॉ. बनवारी लाल ने हरियाणा के बावल से विधायक हैं। सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ. बनवारी लाल हरियाणा सरकार मे अनुसूचित वर्ग के मुख्य चेहरा हैं। शपथ ग्रहण में जेजेपी के भी चार विधायकों ने शिरकत की।

Exit mobile version