News Room Post

Mumbai Rave Party: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने दिया लग्जरी क्रूज कॉर्डेलिया के सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

Mumbai Rave Party: शाहरूख खान के बेटे से भी एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। बीच समंदर मारे गए एनसीबी के छापे से तहलका मच गया है। एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है।

samir vankhede

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। बीच समुद्र लग्जरी क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में मारी गई इस छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। करीब 7 घंटे तक चली इस छापेमारी में कई हाई प्रोफाइल चेहरों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी के दौरान NCB ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शाहरूख खान के बेटे से भी एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है। बीच समंदर मारे गए एनसीबी के छापे से तहलका मच गया है। एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है जिसमें की गई कार्यवाई के दौरान 8 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने पहली बार बीच समुद्र में ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसके बाद अब टीम मुंबई लौट आई है। देर रात एनसीबी की टीम मुंबई स्थित अपने दफ्तर पहुंची। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर और ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम की अगुवाई कर रहे समीर वानखेड़े ने मामले को लेकर कहा है कि आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स भी बरामद करने की बात कही है। एनसीबी के तेज-तर्रार अधिकारी माने जाने वाले समीर वानखेड़े ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।


पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे ने कहा है कि उन्हें गेस्ट के रूप में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं दिया। वहीं, एनसीबी (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कहना है कि आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। एनसीबी से पूछताछ में आर्यन ने दावा किया है कि शिप में हो रही पार्टी में उनके नाम पर लोगों को बुलाया (इनवाइट) गया था।


सूत्रों की मानें तो कहा जा रहा है कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ आया है जिसमें शाहरूख के बेटे आर्यन नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है पार्टी के दौरान आर्यन ने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। एनसीबी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी बरामद हुए हैं।

 

Exit mobile version